योगेश शर्मा 
सतवास
सतवास समीप ग्राम बड़ोदा के लघु किशान समाजसेवी शिवराम मडलोई ने आपने खेत में लगे एरोवेरा के २२ हजार प्लांट से सेनिटाईज़र बना कर नगर के विभिन्न स्थानों पर स्वयं के व्यय से सेनिटाईज़र किया जा रहा है | किशान शिवराम मडलोई ने बाताया की वे सेनिटाईज़र बना रहे है जिसमे एरोवेरा, आगरी (ओषधि पोधा है जो नदी के किनारे पाया जाता है), एलम, ग्लीसरीन, एकोहल की मात्रा से सेनिटाईज़र बनाया जारहा है | सतवास थाना प्रभारी के हरीश जैजुलकर के मार्गदर्शन में प्रधानआरक्षक नागर साथ मिलकर शिवराम मंडलोई द्वारा सार्वजनिक स्थानों जैसे पुलिस थाना, अस्पताल, बैंक, मेडीकल स्टोर, कियोस्क आदि पर सेनिटाईज़र किया जाता है | समाजसेवी मंडलोई का कहना है की इस विपदा परीस्थिति में कोई पैसे दान कर रहा है तो कोई खाना खिला रहा है मेरे पास पैसे नही है तो में सेनिटाईज़र बना कर समाज की सेवा कर रहा हु|
शुक्रवार को भारतीय स्टेट बैंक में सेनिटाईज़र किया गया जिस पर शाखा प्रबन्धक राजकुमार भिलवारे ने समाजसेवी मंडलोई और प्रधान आरक्षक नागर का आभार व्यक्त किया |