----------------------------
अनिल उपाध्याय
 खातेगांव/

अपनी तेजतर्रार कार्य शैली से जिले मे पहचाने जाने वाले दबंग निर्भीक निडर आईएएस एडीएम 
नरेंद्र सूर्यवंशी गुरूवार को देवास जिला मुख्यालय से 150 किलोमीटर दूर स्थित खातेगांव पहुंचे ,आपने जहां प्रशासनिक अधिकारियों से कोरोनावायरस संक्रामक महामारी को लेकर प्रशासनिक स्तर पर की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की वही आपने नगर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण कर स्वय व्यवस्थाओं का जायजा लिया! आपने जहां अधिकारियों की प्रशंसा की वहीं क्षेत्र की जनता को भी धन्यवाद प्रेषित किया !आपने कहा कि जिला मुख्यालय से इतनी दूरी पर होने के बाद भी व्यवस्था एवं लाक डाउन तथा सोशल डिक्टेशन का शत-प्रतिशत पालन हो रहा है आगे भी प्रशासनिक व्यवस्था ऐसे ही बनी रहे ताकि हम अपने आप एवं क्षेत्र को कोरोना से बचा सके,
कलेक्टर साहब एसपी साहब के अनुसार हम लोग ने आज खातेगांव कन्नौद क्षेत्र का भ्रमण किया जिसमें सब सामान्य नजर आया है! सब प्रशासनिक अधिकारी लगे हुए हैं मैं आमजन को धन्यवाद ज्ञापित करना चाहता हूं जिन्होंने प्रशासन का सहयोग कर अपने क्षेत्र को सुरक्षित रखा है !मंडियों में जरूर उपार्जन को लेकर कुछ भीड़ देखी जा रही है पर वहां पर भी हमने सोशल डिस्टेंसिंग का निर्देश दिया है! बैंकों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है आमजन से यही निवेदन है कि वह अपना अपने नगर का अपने जिले को सुरक्षित रखने में, सहयोग प्रदान करें संस्था केन्द्र मे संचालित वृद्धजन सेवा केन्द्र मे जरूरतमंदो के लिये भोजन तैयार करने के कार्य के दौरान देवास जिले एडीएम₹ एडीशनल कलेक्टर )नरेन्द्र सूर्यवंशी, IAS , एडीशनल एस.पी. नीरज चौरसिया , एसडीएम संतोष
तिवारी ,एसडीओपी ब्रजकिशोर कुशवाह, तहसीलदार श्रीमति राधा मंहत, सीईओ टीना पंवार, थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती , सीएमओ आनंदीलाल वर्मा ,नायव तहसीलदार चंद्रशेखर परमार आदि ने निरिक्षण भ्रमण किया । संस्था द्वारा महामारी एवं अन्य सामान्य दिनो मे नेकी की दीवार और निशुल्क भोजन व्यवस्था आदि किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा करते हुए संस्था के कार्य की प्रशंसा की ।