------------------------
अनिल उपाध्याय
खातेगांव/
इंदौर-बैतूल नेशनल हाइवे स्थित कन्नोद थाना अनर्गत ग्राम ननासा के पास किसी शरारती तत्व ने मारूति वेन से 100 एवं 200 रुपये के साथ 10 एवं 20 के नोट चलती गाडी से फेके। स्थानीय लोगों ने तत्काल कन्नौद पुलिस को सुचित दी। पुलिस ने मोके जाकर नोटों को सेनेटाइजर कर सावधानी पुर्वक पलास्टिक की थेली मे जब्त कर मारुति वैन की तलाश शुरू कर दी। उधर टी आई जयराम चौहान ने बताया कुल मिलाकर 160 / रूपए थे ।
0 टिप्पणियाँ