उत्तर प्रदेश के 21 श्रमिकों को खातेगांव से किया रवाना ,वही उत्तर प्रदेश से 18 श्रमिकों को लेकर बस खातेगांव की ओर रवाना,
----------------------
   अनिल उपाध्याय
  खातेगांव/
डीएम देवास श्रीकांत पांडे के आदेश पर एसडीएम संतोष तिवारी के निर्देशन पर सीईओ जनपद पंचायत टीना पंवार के मुताबिक उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के 21 श्रमिक खातेगांव क्षेत्र में फंसे थे! उन्हें बस क्रमांक MP-4 IR 0447 के माध्यम से नोडल अधिकारी ओ एल बुंदेला जनपद पंचायत के रंजीत पंवार एवं अंतिम जोशी रोजगार सहायक( दो वाहन प्रभारियों के साथ) खातेगांव से देवास के लिए रवाना किया गया! इससे पूर्व सभी श्रमिकों का मेडिकल चेकअप भी कराया गया !
वही खातेगांव क्षेत्र के 18 श्रमिक जो उत्तर प्रदेश में फंसे हुए थे! जिनमें खारद के 3
,मुरझाल के 13 ,कांकरिया 2 श्रमिकों को उनके गंतव्य स्थल तक लाने हेतु दल गठित किया गया! जिसमें नायब तहसीलदार सी एस परमार, ओ पी बुन्देला ,नरोत्तम सहायक यंत्री ,कोशल प्रसाद कोल, राजस्व निरिछक, आशीष उपाध्याय पटवारी, रायसिंह देवड़ा पटवारी, पवन पाटीदार पटवारी ,मनीष काशीकर ,प्रमोद उपाध्याय को शामिल किया गया है! खातेगांव क्षेत्र के श्रमिक जो अन्य राज्यों में फंसे उन्हें अन्य राज्य से जिला स्तरीय दल द्वारा देवास लाया लाया जाएगा जिन्हें देवास से खातेगांव लाने हेतु दल गठित किया गया है
सभी नोडल अधिकारी एवं गठित दल के कर्मचारी अधिकारियों के निर्देशन में एवं शासन की गाइडलाइन के अनुसार अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन कर रहे हैं! जब तक बाहर के श्रमिक उनके गांव नहीं पहुंच जाते और क्षेत्र के श्रमिक बाहर से वापस उनके गांव नहीं आ जाते तब तक यह प्रक्रिया चलती रहेगी!