संवाददाता
 संजय नामदेव 
खिरकिया/हरदा

खिरकिया तहसील के ग्राम चारूवा निवासी अन्नू कलाल के मकान के पास फरियादी मोहित पिता संतोष मीणा उम्र 21 साल से आरोपी जितेंद्र दारु पीने के पैसे मांग रहा था। मोहित द्वारा दारू पीने के पैसे नही देने को लेकर आरोपी जितेन्द्र उर्फ जित्तू पिता राजेश द्वारा मोहित पिता संतोष मीणा को ईट से सिर पर वार कर दिया और गंदी गंदी गालियां देकर जान से मारने की धमकी दी फरियादी मोहित संतोष मीणा की रिपोर्ट पर थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल ने आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू पर धारा अप. क्र. 141 धारा 294, 323, 327, 506, 269, 270 भादवि 71 ए पब्लिक हेल्थ एक्ट के तहत मामला कायम किया गया। पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है