-------------------------
अनिल उपाध्याय
देवास 'कन्नोद
-------------------------
देवास डीएम द्वारा सभी किसानों को हिदायत दी गई है कि पे अपने खेत में नरबाई ना जलाएं उसके बाद भी अनेक किसान नरबाई जलाने से बाज नही आ रहे हे, ऐसा ही मामला सामने आया हे,जहा नरबाई से लगी आंग मे एक किसान की फसल जल गई
पुलिस को गोविन्द मीणा ने हाजिर थाना आकर बताया कि मे कोठरी रहता हू तथा खेती किसानी का काम करता
ही मेरा 4 एकड़ का खेत ग्राम कोठडी मे है। जिसमे मैने गेहू की फसल की बुआई की है। गेहूं की फसल पक कर बड़ी है जिसकी अभी कटाइ नही की गई है।
 मै अपने घर पर
या तभी मेरे बडे पापा के लडके कमल ने फोन कर बताया कि तम्हारे गेहूं की फसल में आग लग गइह। मैने जाकर देखा कि मेरे खेत पडोसी कन्हैया जोनवाल व संतोष जोनवाल ने अपने खेत मे नरवाई मे आग लगाई है?
जो हवा तेज चलने से आग मेरे खेत मे भी लग गई हे आग से मेरे करीबन 3 क्विंटल गेहूं व लकडी घास जल गइ है। पुलिस ने किसान की रिपौट पर नरवाई जलाने से किसान की फसल में आग लगने से नुकसान के आरोप में मेड पड़ोसी किसानों के खिलाफ धारा 435 294 506 34 में मामला पंजीबद्ध किया है