अनिल उपाध्याय खातेगांव/
कोरोना महामारी के चलते शासन के निर्देश है कि प्रत्येक परिवार का सर्वे कराकर तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करें, खातेगांव अनुभाग में लगभग 70% काम पूरा हो चुका है शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र का जो काम शेष रहा है उसका काम आज से शुरू हो गया है!
यह बात एसडीएम संतोष तिवारी ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गठित जांच दल के मैदानी कार्यकर्ताओं से कहीं आपने कहा की अगले 2 दिन में प्रत्येक व्यक्ति की जांच हो जाए जो बाहर से आया हुआ है!
185 ग्रामीण क्षेत्र में और 15 शहरी खातेगांव 15 शहरी नेमावर में इस प्रकार खातेगांव अनुभाग में 215 दल बनाए गए हैं!
इन दलो के ऊपर 6 सुपर विजन के लिए पार्टियां बनाई गई है, जो सतत रूप से मानिटरिंग में लगी हुई है! जो दल बनाए गए हैं शहरी क्षेत्र में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं नगर परिषद के कर्मचारी शामिल किए गए हैं !जबकि ग्रामीण क्षेत्र में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शिक्षक स्वास्थ्य विभाग के साथ ही आशा कार्यकर्ताओं को लगाया गया हे!
प्रत्येक दल को एक प्रोफार्म उपलब्ध कराया गया है जिसमें उन्हें बिंदुवार मुखिया का नाम ,उसका मोबाइल नंबर, परिवार में कितने सदस्य हैं !उनके नाम, बाहर से यदि व्यक्ति आया है तो उसका पूरा डिटेल, उसको सर्दी खांसी जुखाम बुखार ऐसी बीमारी तो नहीं है! तत्काल सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करना है आयोजित ट्रेनिंग के दौरान एसडीएम संतोष तिवारी, तहसीलदार श्रीमती राधा मंहत, सीईओ जनपद पंचायत टीना पंवार, सीएमओ नगर पंचायत आनंदीलाल वर्मा, परियोजना अधिकारी रामप्रवेश तिवारी नायब तहसीलदार चंद्रशेखर पवार, एएसआई जीएस राठौर, मनीष काशीकर , बसंत गढ़गढ़े, राजेंद्र व्यास ,ज्योति पटेल
का सहित स्वास्थ्य ,राजस्व ,जनपद पंचायत एवं नगर परिषद के सर्वे में लगे कर्मचारियों के साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद थी
0 टिप्पणियाँ