मंडी के तुलावटी,हम्मालो की हेल्थ स्क्रीन कर रही है मोबाइल टीम, पूरी मंडी को सेनीटाइज किया,
अनिल उपाध्याय
खातेगांव/
नगर में स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल टीम द्वारा कोरोना संक्रामक की विपरीत परिस्थितियों में आपातकालीन सेवाओं का कार्य कर रहे लोगों की उनके स्थान पर पहुंचकर हेल्थ स्कैनिंग की जा रही है !इसकी श्रंखला में बुधवार को कृषि उपज मंडी प्रांगण में स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल टीम ने पहुंची जहा हम्मालो एवं तुलावटियो की हेल्थ स्क्रीनिंग की
गई, इससे पूर्व मंडी प्रांगण को सेनीटाइजर किया गया! तहसीलदार एवं मंडी सचिव श्रीमती राधा मंहत के निर्देशन में इन दिनों मंडी में पहुंचने वाले किसानों के स्वास्थ्य के प्रति विशेष सावधानियां बरती जा रही है! इसी के तहत यह कार्य किए गए हैं !टीम के सदस्य एसटीएस आनंद क्रपे ने बताया कि आपातकालीन सेवा में लगे विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों की उनके स्थान पर जांच की जा रही है क्योंकि संक्रामक फैलने का खतरा उनमें सबसे ज्यादा है !टीम द्वारा पुलिस चेकपोस्ट और अन्य जगह लोग सेवा दे रहे हे! इंटरेस्ट पेट्रोल पंप गैस एजेंसी के कर्मचारियों कर्मियों नगर परिषद कर्मचारियों के बाद बुधवार को मंडी प्रांगण पहुंचकर हम्मालो एंव तुलावटियो का हेल्थ स्क्रीिनिग की गई !मेडिकल ऑफिसर अनुराग बागड़े विक्रम रेवती, राकेश शर्मा उमेश्वरी ठकराले टीम के सदस्य हे!अब तक 500 से ज्यादा लोगों की हेल्थ स्क्रीिगन की जा चुकी है! जिसमें डिजिटल बीपी मशीन,प्लस मीटर ,इफराडे थर्मामीटर से ब्लड प्रेशर पल्स रेट और टेंपरेचर नापा जाता है! और तुरंत इसकी रिपोर्ट बनाकर एक काफी जिसकी हेल्थ स्क्रीिगन होती है उसे दे दी जाती है!
0 टिप्पणियाँ