------------------
अनिल उपाध्याय
खातेगांव/
तमिलनाडु के चेन्नई में मार्बल कंपनी पर काम करने वाले राजस्थान के पाली के 7 मजदूर बुधवार को तीन बाइक पर सवार होकर खातेगांव पहुंचे ,जहां उनका सरकारी अस्पताल में हेल्थ सकैनिग किया गया,!प्रारंभिक जांच में सातों मजदूर स्वस्थ पाए गए ,उन्हें भोजन कराकर आगे विदा किया गया, चेन्नई की मार्बल कंपनी में काम करने वाले राकेश ने बताया कि बीते 1 महीने से लगे लाक डाउन के कारण कंपनी पूरी तरह से बंद है! जिसके कारण पूरे मजदूर बेकार हो गए हैं !लाक डाउन कब खुलेगा इस बात का कोई निश्चय नहीं है! हम लोग यहां पर और हमारा परिवार गांव में परेशान है !इस कारण हमने वाइफ से अपने गांव पहुंचने का निर्णय लिया! क्योंकि हम सभी एक ही गांव के हैं! इस कारण हमने यह निर्णय लिया !इसमें मुकेश हाथीराम विष्णु हरिओम आदि शामिल है !लगभग 2000 किलोमीटर पढ़ने वाला पाली प्रतिदिन 300 से 400 किलोमीटर का सफर तय करते हैं! उनसे पूछा गया कि उनकी किसी चेक पोस्ट पर जांच की तो उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि उनका स्वास्थ्य परीक्षण सिर्फ खातेगांव में ही हुआ इसके अलावा कहीं पर नहीं हुआ, यह जरूर है कि उनकी मोटरसाइकिल के नंबर जरूर नोट किए गए कुछ स्थानों पर उन्होंने खातेगांव के लोग एवं यहां की व्यवस्था की सराहना की और उन्होंने कहा कि हमें यहां पर रुक कर अपनापन महसूस हुआ हमारी जांच में भी हमें कोई दिक्कत नहीं आई और हमें भोजन कराकर कुछ समय आराम कर हम आगे की ओर बढ़ गए,
0 टिप्पणियाँ