संजय नामदेव
खिरकिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मार्गदर्शन मे संघ एवं सरस्वती शिशु मंदिर परिवार के आचार्य दीदी ने 250 परिवारो मे कोरोना महामारी से सुरक्षा की दृष्टि से मास्क वितरण किया,संघ के नर्मदापुरम विभाग के विभाग कुटुंब प्रबोधन प्रमुख किरीट नागड़ा,नगर कार्यवाह आनंद टैगोर,श्रीकृष्ण मालवीय, सरस्वती शिशु मंदिर के अध्यक्ष आनंद सोनी, व्यवस्थापक संतोष गौर, प्राचार्य महेंद्र यादव, प्रभात साकल्ये, राहुल मीणा, ओम रामकुचे, दीपक पूरी, मोहन चोरे ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये मास्क वितरण के साथ ही अक्षय तृतीया पर अपने अपने घरों मे प्रातः 10 बजे सपरिवार गायत्री मन्त्र का 108 बार जाप करने का सभी से आग्रह भी किया, जिससे कोरोना महामारी के खतरे को टाला जा सके, नगर मे स्वयंसेवको द्वारा 2000 मास्क वितरण का चरणबद्ध लक्ष्य लिया गया है, जिसे अक्षय तृतीया पर पूर्ण किया जायेगा l
0 टिप्पणियाँ