अनिल उपाध्याय
खातेगांव/
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा खातेगांव के मंडल प्रभारी एवं ग्राम पंचायत बड़दा के सरपंच प्रतिनिधि पवन मीणा ने अपना जन्म दिवस आज सेवा दिवस के रूप में बनाया सर्वप्रथम नेमावर पहुंच मां नर्मदा की पूजा अर्चना की तत्पश्चात खातेगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर मरीजों को फल वितरित किए जन्म दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक आशीष शर्मा सहित भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने मीणा को बधाइयां दी अलसुबह से ही सोशल नेटवर्क फेसबुक एवं व्हाट्सएप के माध्यम से लोगों ने मीणा को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी, कृष्णकांत मीणा नंदकिशोर पाटीदार डॉ रवि वर्मा कलवार वीरेंद्र सिंह राजावत कचरू पटेल अर्जुन पवार बलराम निलेश जोशी नंदू चौधरी अजय साहू दीपक शर्मा सचिन राजेश मीणा संतोष मंडलोई राम सिंह यादव भागवत नरेंद्र कंसल देवेंद्र पटेल भीम सिंह रूप सिंह ओम पटेल कैलाश रवि मालवीय धर्म आदित्य राहुल अंकित प्रदीप राजकुमार कपिल सेलू गोविंद अमर सिंह मीणा राजेश अभिषेक वसंत अर्जुन राकेश जितेंद्र कृष्णा रामअवतार दीपचंद आनंद एवं समस्त मीणा समाज ने प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से बधाई दी