खातेगांव/
,शासन के वचन पत्र में पेंन्शनर्स के लिए दिए गए वचनों तथा अन्य मांगों के संबंध में पेंशनर्स एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा तहसीलदार श्रीमती राधा महंत को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन दिया गया!
ज्ञापन में बताया गया कि
1 जनवरी 2016 से 2.57 के हिसाब से सातवां वेतनमान लागू किया जायेगा,, वैष्णो
1जनवरी 2016 से 31मार्च 2018 तक कुल 27 माह के एरियर्स का भुगतान किया जायेगा राज्य के सभी पेंशनर्स को केंद्रीय पेंशन की भाती ₹1000/ प्रतिमाह चिकित्सा सहायता प्रदान की जावेगी।मध्य प्रदेश के पेंशनरों को पेंशन 80 वर्ष की आयु में 20% की बढ़ोतरी की जाती है उसके स्थान पर 70 वर्ष की आयु में यह बढ़ोतरी की जावे। ज्ञापन में अन्य मांगे भी रखी गई जिसमें प्रमुख मांगे,छठे वेतन मान अंतर्गत न्यायालय निर्णय के अनुसार समस्त पेंशनर्स को 32 माह का एरियर्स 6% ब्याज के साथ प्रदान किया जाये,
2, प्रदेश के नियमित कर्मचारियों की तरह पेंशनर्स को रुपए 50,000 उपादान राशि एक्स ग्रेशिया प्रदान किया जाये।
इन विभिन्न मांगों का मांग पत्र तहसील कार्यालय पर तहसीलदार को सौंपा गया ज्ञापन का वाचन पेंशनर्स पुरुषोत्तम पुरोहित ने किया मांगों को लेकर पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने प्रदेश सरकार के वचन पत्र मैं पेंशनर्स के लिए दिए गए वचनों वा अन्य मांगों के संबंध में बताया इस दौरान खातेगांव ब्लॉक के पेन्र्शनस संघ के सदस्य उपस्थित थे!
0 टिप्पणियाँ