---------------------
अनिल उपाध्याय
खातेगांव/देवास
--------------
 जिला जेल देवास में आयुष विभाग जिला चिकित्सालय देवास के द्वारा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया जिसमें अधिकारी कर्मचारियों सहित बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया स्वास्थ्य शिविर में 150 बंदियों एवं 15 कर्मचारियों अधिकारियों का परीक्षण कराया गया परीक्षण उपरांत दवाइयों का वितरण जिला चिकित्सालय की आयुष विंग के द्वारा किया गया टीम मे डॉ सुभाष भार्गव, डॉ वर्षा सिह ,स्टाफ में ओम कुवार, नरेन्द्र गोड श्रीमती मंजू भरिया तथा जेल डॉ अनुराग शर्मा,जेल अधिकारी आर सी आर्य, राजेश कुमार बरकड़े एवम् मुख्य प्रहरी उपस्थित थे।