पांच दिवसीय पंचकोशी यात्रा को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट,
एसडीएम संतोष तिवारी ने आला अधिकारियों के साथ बिजलगांव घाट पहुंच कर लिया व्यवस्था का जायजा,
-
-----------------------------
संवाददाता
अनिल उपाध्याय
खातेगांव/
--------------
5 दिवसीय नर्मदा पंचक्रोशी यात्रा 19 फरवरी से नेमावर के नर्मदा तट से पूजा अर्चना के साथ ध्वजा लेकर प्रारंभ होगी! इस यात्रा में हजारों श्रद्धालु भजन कीर्तन करते पैदल यात्रा करते हैं !पंचकोशी यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को दो बार नर्मदा नदी को नाव के माध्यम से पार करना पड़ता है !देवास जिले के नर्मदा तट स्थित ग्राम बिजलगांव से यात्री नर्मदा पारकर हरदा जिले के नर्मदा घाट पहुंचते हैं! यही श्रद्धालु यात्रा के दौरान हरदा जिले से नर्मदा घाट से नर्मदा पारकर देवास जिले के नर्मदा तट स्थित राजौर घाट पहुंचते हैं!
धार्मिक यात्रा में किसी भी प्रकार से यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए प्रशासन लगातार व्यवस्थाओं पर नजर रखे हुए है। सोमवार को
एसडीएम संतोष तिवारी ,एसडीओपी निर्भय सिंह अलावा ,तहसीलदार श्रीमती राधा महंत ,सीईओ टीना पवार, खातेगांव थाना प्रभारी सज्जनसिह मुकाती, नेमावर थाना प्रभारी नरेंद्र बहादुर सिंह परिहार, नायब तहसीलदार श्री परमार ,सीओम अनिल जोशी आनंदी लाल वर्मा ने पंचकोशी यात्रा मार्ग व बिजलगांव नर्मदा घाट का निरीक्षण किया। तथा व्यवस्थाओं के लिए संबंधितों को निर्देशित किया।
एसडीएम संतोष तिवारी ने बताया नर्मदा पार जाने वाले यात्रियों के लिए बिजलगांव घाट पर टेंट, पेयजल, शौचालय व आवश्यक चिकित्सीय व्यवस्थाओं के लिए कर्मचारियों के साथ स्थान चिन्हित किया। सभी पड़ावों के स्थानों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा यात्रियों को समस्या न आए इसके लिए पूरा प्रयास किया जाएगा।
एसडीएम संतोष तिवारी ने आला अधिकारियों के साथ बिजलगांव घाट पहुंच कर लिया व्यवस्था का जायजा,
-
-----------------------------
संवाददाता
अनिल उपाध्याय
खातेगांव/
--------------
5 दिवसीय नर्मदा पंचक्रोशी यात्रा 19 फरवरी से नेमावर के नर्मदा तट से पूजा अर्चना के साथ ध्वजा लेकर प्रारंभ होगी! इस यात्रा में हजारों श्रद्धालु भजन कीर्तन करते पैदल यात्रा करते हैं !पंचकोशी यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को दो बार नर्मदा नदी को नाव के माध्यम से पार करना पड़ता है !देवास जिले के नर्मदा तट स्थित ग्राम बिजलगांव से यात्री नर्मदा पारकर हरदा जिले के नर्मदा घाट पहुंचते हैं! यही श्रद्धालु यात्रा के दौरान हरदा जिले से नर्मदा घाट से नर्मदा पारकर देवास जिले के नर्मदा तट स्थित राजौर घाट पहुंचते हैं!
धार्मिक यात्रा में किसी भी प्रकार से यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए प्रशासन लगातार व्यवस्थाओं पर नजर रखे हुए है। सोमवार को
एसडीएम संतोष तिवारी ,एसडीओपी निर्भय सिंह अलावा ,तहसीलदार श्रीमती राधा महंत ,सीईओ टीना पवार, खातेगांव थाना प्रभारी सज्जनसिह मुकाती, नेमावर थाना प्रभारी नरेंद्र बहादुर सिंह परिहार, नायब तहसीलदार श्री परमार ,सीओम अनिल जोशी आनंदी लाल वर्मा ने पंचकोशी यात्रा मार्ग व बिजलगांव नर्मदा घाट का निरीक्षण किया। तथा व्यवस्थाओं के लिए संबंधितों को निर्देशित किया।
एसडीएम संतोष तिवारी ने बताया नर्मदा पार जाने वाले यात्रियों के लिए बिजलगांव घाट पर टेंट, पेयजल, शौचालय व आवश्यक चिकित्सीय व्यवस्थाओं के लिए कर्मचारियों के साथ स्थान चिन्हित किया। सभी पड़ावों के स्थानों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा यात्रियों को समस्या न आए इसके लिए पूरा प्रयास किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ