-------------------
अनिल उपाध्याय
खातेगांव/देवास

देवास जिले में शराब माफियाओं के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही लगातार जारी है। इसी कड़ी में कलेक्टर  डॉ. श्रीकांत पांडेय के निर्देश में सहायक आबकारी आयुक्त  विक्रमदीप सिंह सांगर के मार्गदर्शन  तथा कंट्रोल रूम प्रभारी  नागेंद्र सिंह जादोन के नेतृत्व में बुधवार को आबकारी व्रत बागली प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक प्रेम यादव ने पूर्व में दर्ज अपराध क्रमांक 248/2019-20 धारा मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क एवं 34(2) जिसमें आरोपी प्रवीण उर्फ गोलू पिता राजाराम लोधी उम्र 23 वर्ष जाति लोधी निवासी ग्राम नेवरी तहसील हाटपिपलिया जिला देवास जो घटना गत वर्ष  में एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर 06 पेटी देसी/ विदेशी मदिरा को अवैध रुप से परिवहन कर रहा था तथा आबकारी टीम को देखकर शिवपुर मुंडला फाटे  से वाहन एवं मदिरा को मौके पर छोड़कर फरार हो गया था! उक्त आरोपी की  तलाश विभाग द्वारा लगातार की जा रही थी। जिसे बुधवार को आरोपी के ग्राम नेवरी से विधिवत गिरफ्तार किया गया !बाद गिरफ्तारी आरोपी को  न्यायालय बागली में पेश किया गया! जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया! कार्यवाही में आरक्षक अशोक कुमार सेन, राजेश जोशी एवं संगीता यादव का विशेष योगदान रहा।