देवास
एनएसयूआई ने कुत्ते को बनाया कुलपति और दिया ज्ञापन
देवास: रिपोर्टर आनंद ठाकुर
स्थानीय विज्ञान महाविद्यालय देवास में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष हर्षप्रताप सिंह गौड़ के नेतृत्व में कुत्ते को कुलपति बना कर उसके समक्ष ज्ञापन का वाचन जिला संयोजक विनोद राठौर पोलाय ने किया। पूर्व एनएसयूआई जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह गौड़ ने कहा कि जब छात्र संगठन कुलपति के पास शिकायत लेकर जाते हैं तो विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति जी कुत्ते के समान "भो- भो" बड़ी बड़ी बातें करते हैं लेकिन आखिर में नतीजा कुछ नही निकलता इस बार तो विक्रम विश्विद्यालय के रिजल्ट में हद ही हो गई है जो विद्यार्थी फेल है उन्हें पास कर दिया और पास वाले विद्यार्थियों को फेल अब शायद विक्रम विश्विद्यालय के कॉपी केचर नींद में ही कॉपी चेक कर रहे हैं यही साबित हो रहा है। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के द्वारा विगत दिनों जो बीएससी प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है वह विद्यार्थियों की आशाओं के बिल्कुल विपरीत आया है।बीएससी प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम हजारों विद्यार्थियों के भविष्य पर अंकुश लगाने वाला साबित हो रहा है ऐसे मेधावी छात्र छात्राएं जो 12वीं कक्षा में मेधावी श्रेणी में रहे हैं । विद्यार्थियों को प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणाम में जीरो जीरो नंबर आए हैरानी की बात तो यह है कि लैंग्वेज ऑफ कल्चर कंप्यूटर साइंस मैथमेटिक्स आदि विषयों में 000 नम्बर दिये गए हैं। परीक्षा परिणाम में कई गड़बड़ी सामने आई है अधिकतम छात्रों को एक ही विषय में अनुत्तीर्ण किया गया है, व बड़ी संख्या में छात्रों की अनुत्तीर्ण किया गया है वहीं कई छात्रों के परीक्षा परिणाम में WH लिखा आ रहा है| पूर्व में भी परीक्षा परिणामो में लगातार इस तरह की गड़बड़िया सामने आती रही हैं जो विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा आनन फानन में छात्रों की उत्तर पुस्तिका जांचना, छात्रों के प्रति गैर जिम्मेदाराना रवैया दर्शाता है जिसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ता है| यदि छात्रों की मांग नहीं मानी गई तो भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के द्वारा उग्र आंदोलन करेगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी विक्रम विश्विद्यालय उज्जैन की रहेगी। इस अवसर पर यशवंत कुशवाह, राहुल सिंह ठाकुर,अरुण पटेल,संदीप पाटीदार, कमलेश यादव, देवराज चौहान, गजेंद्र यादव,शुभम यादव,अजय यादव, चेतन वर्मा,विजय यादव,विशाल पटेल,उमेश गोश्वमी, सचिन यादव, वर्षा राठौर विकाश गिरी,पायल गेहलोत,अभिषेक देवड़ा,रौनक धाकड़,बिट्टू मालवीय, विशाल नागर, नीलेश चौहान,राज सोलंकी,अंकित सोलंकी,मनीष,विश्वजीत चौहान,देवेंद्र सेंधव,लाखन सिंह यादव,विशाल दरबार,विशाल कटारिया,राजकुमार राजोरिया,अभिषेक चौधरी,मोतीलाल चौधरी रामकन्या गुर्जर,संतोष गुर्जर,अर्चना मालवीय ,दीपिका पाटीदार,करुणा,दीपक वर्मा,विशाल वर्मा,मोनिका पाटीदार,तनु धाकड़,रुपाली परमार,निशा प्रजापत सरिता चौहान प्रियंका परस्ते , प्रिया, स्वाती, पायल, रेणुका, प्रांजल रामकानिया, अर्चना, अंजली, भूमिका, मोनिका, दीपिका, संतोष, तरुणा, प्रियंका परस्ते, विनीता , वर्षा प्रजापत , दीपका धाकड़ मनीषा सूर्यवंशी आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ