मा आराधना दुर्गा उत्सव समिति छोटा हनुमान चौक नवमी के दिन मां दुर्गा के पंडाल में भंडारे का आयोजन किया गया
9 दिनों तक मां दुर्गा के पंडाल में गरबा करने वाली बालिकाओं को पाद पूजन किया व गिफ्ट देकर के पुरस्कृत किया
रिपोर्टर आनंद ठाकुर
भौरासा. निप्र. भौरासा मां आराधना नव दुर्गा उत्सव समिति के तत्वाधान में 9 दिल्ली से मां दुर्गा की आराधना के बाद भंडारे का आयोजन किया गया एवं पुरस्कार तत्पश्चात बालिकाओं द्वारा नौ दिवसीय गरबा प्रस्तुति देने वाली 70 से 80 बालिकाओं को पुरस्कार वितरण कर उनकी कुमकुम लगाकर मां दुर्गा के समक्ष बालिकाओं की पूजा गई पुरस्कार वितरण के अवसर पर समिति के सदस्य पंकज जाजू गौरव शर्मा गोलू मनोज राठौर धर्मेंद्र ठाकुर दिलीप दिरवाया श्री कृष्ण राठौड़ शुभम नागर प्रदीप राठौर रितेश चीचानी लल्लू शोभित लाहोटी सचिन तिवारी जीवन माली गोलू जाजू अरविंद राठौर संजय माली राहुल खाटवा जैनुद्दीन बोहरा मुफद्दल सेफी आदि समिति के सदस्य द्वारा
0 टिप्पणियाँ