नेहरू युवा केन्द्र खंडवा द्वारा आयोजित किया गया जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम




-----------

राहुल जाट रिपोर्टर

संकल्पित हो, नए सृजन की दायित्वों की बात करें। अधिकारों से पहले, आओ कर्तव्यों की बात करें। सबसे पहले मातृभूमि हित हो, यह सहज स्वभाव जगे। हर जन में सामर्थ्य मुताबिक, राष्ट्र कर्म का भाव जगे। इन उदगारों से गुंजायमान हुआ किशोर कुमार सभागृह। नेहरू युवा केन्द्र संगठन (युवा कार्यक्रम एंव खेल मंत्रालय भारत सरकार) के तत्वाधान में देशव्यापी युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में शनिवार को नेहरू युवा केन्द्र खंडवा द्वारा किशोर कुमार सभागृह (रविन्द्र भवन), सिविल लाईन्स, खंडवा में एक दिवसीय जिला स्तरीय मेगा युवा उत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्जवलन और गणेश वंदना के साथ की गई। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष, बाल अधिकार संरक्षण आयोग म.प्र.शासन डॉ. राघवेन्द्र शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति कंचन तनवे, खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति सीमा अलावा सहित अन्य जनप्रतिनिधि अधिकारी एवं स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षकगण उपस्थित थे।

 नेहरू युवा केन्द्र, खंडवा की जिला युवा अधिकारी श्रीमति पूजा कौशिक ने बताया कि एक दिवसीय जिला स्तरीय मेगा युवा उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत छः विधाओं में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं के लिये युवा कलाकार. चित्रकला प्रतियोगिता युवा लेखक कविता प्रतियोगिता, जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता, जिला युवा सम्मेलन एवं युवा संवाद भारत 2047 एवं सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें जिला खंडवा के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के युवाओं ने बडी संख्या में प्रतिभागिता की। साथ ही उन्होनें बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंर्तगत मेगा युवा उत्सव कार्यक्रम को आयोजित करने का मुख्य उददेश्य यह है कि युवा शक्ति के माध्यम से एक ऐसे स्वर्णिम राष्ट्र का निर्माण करना है, जिसके सभी नागरिक अधिकारों से पहले अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करें। फिर चाहे वह कर्तव्य मौलिकता से जुड़े हों, नैतिकता से जुड़े हों या फिर मानवता से जुड़े हों जिसके द्वारा एक ऐसे सशक्त राष्ट्र की संकल्पना को साकार किया जा सके. जो भारत को विश्व गुरु के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर सके साथ ही देश की आजादी में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता सैनानियों एवं अनकहे नायकों के विषय में उनके कार्याे, बलिदानों के विषय में बताते हुए युवा पीढ़ी को भी अपने राष्ट्र के प्रति समर्पित होने हेतु प्रेरित किया जा सकें। साथ ही साथ नागरिकों को राष्ट्र के प्रति कर्तव्यबोध से परिपूर्ण कर उन्हे सजगता पूर्वक अपने ग्राम शहर प्रदेश व राष्ट्र को शिक्षा स्वास्थ्य विज्ञान अनुसंधान, तकनीकी, रोजगार और स्वच्छता, कृषि एवं समाज कल्याण हेतु संलग्न कर राष्ट्रीय एकता एवं विकास के स्वप्न को साकार किया जा सकें। सभी विधाओं में युवाओं ने अपनी सहभागिता की एवं अपना श्रेष्ठतम प्रर्दशन प्रस्तुत किया।

 सभी विजेताओं को प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने पर चेक के माध्यम से पुरूस्कार राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। साथ ही कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने वाले सभी निर्णायकगणों को शॉल एवं तुलसी का पौधा प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री संदीप जोशी ने किया एवं आभार श्री राजेश शुक्ला ने व्यक्त किया।