वन विभाग की बड़ी कार्रवाई


खातेगांव वन परीक्षेत्र के मोला से अवैध सागवान, इलेक्ट्रॉनिक कटर मशीन एवं उपकरण बरामद

     


अनिल उपाध्याय खातेगांव

मुख्य वन संरक्षक उज्जैन श्री मनोज अग्रवाल एवम वनमडलाधिकारी देवास श्री पी एन मिश्रा के मुखबिर तंत्र विकसित कर सतत गस्ती करने एवम लकड़ी चोरों पर सख्ती से कार्यवाही करने निर्देश पर एसडीओ कन्नौद एसएल यादव एवम रेंज आफिसर खातेगांव सुश्री वंदना ठाकुर के निर्देशन में परिक्षेत्र खातेगांव के ग्राम मौला में मुखबिर की सूचना पर सर्च वारंट के आधार पर सर्च करने पर

 आरोपी आयेश पिता बाबूलाल कोरकू निवासी मौला के यहां से सागोन गीली चिरान नग 24 घनमीटर 0.342 कीमत 14973 एवम आरोपी दुर्गा पिता अनोखी कलाल निवासी मौला के यहां से सागोन गीली चिरान नग 33 घनमीटर 0.253 कीमत 11013 एवम इलेक्ट्रिक मशीन एवम सुतारी कार्य के औजार कीमत 25000 के जप्त कर भारतीय वन अधिनियम 1927,विर्निदिष्ट वनोपज व्यापार अधिनियम 1969 एवम जैवविविधता अधिनियम 2002 के वन अपराध कायम किये आरोपी मौके से फरार प्रकरण आगे जांच जारी ! कार्यवाही में श्री मांनसिह गोड प स खातेगांव,श्री कैलाश बाघ प स लिली ,श्री गौरान तिवारी ,श्री कमल सिंग राणा , श्री शैलेन्द्र चौहान,श्रीमती मालती शर्मा, ड्राइवर शिव,स्थाई कर्मी शंकर,नारायण सिंह,सुरक्षा श्रमिक पतिराम, शंकर जाट खातेगांव का सराहनीय सहयोग रहा!