कृषि मंत्री एवं खरगोन के प्रभारी मंत्री कमल पटेल का खलघाट बस दुर्घटना पर ताजा अपडे
ब्यूरो रिपोर्ट राहुल जाट मध्य प्रदेश
मंत्री पटेल ने बताया कि ड्राइवर, कंडक्टर सहित 12 मृतकों के शव निकाले जा चुके हैं।मृतकों की पहचान में 7 लोग महाराष्ट्र, 4 लोग राजस्थान और 1 यात्री मध्यप्रदेश का है।मंत्री पटेल ने बताया कि प्रत्येक मृतक के परिजनों को 16लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। जिसमें महाराष्ट्र सरकार के 10लाख, मोदी सरकार के दो लाख और मध्यप्रदेश सरकार के चार- चार लाख रुपए शामिल है
खलघाट बस दुर्घटना में मृतकों की सूची
____________________
1.चेतन पिता राम गोपाल जांगिड़ निवासी नांगल कला गोविंदगढ़ जयपुर राजस्थान 35 वर्ष
2.जगन्नाथ पिता हेमराज जोशी उम्र 70 साल निवासी मल्हारगढ़ उदयपुर राजस्थान
3.प्रकाश पिता श्रवण चौधरी उम्र 40 साल निवासी शारदा कॉलोनी अमलनेर जलगांव महाराष्ट्र
4.नीबाजी पिता आनंदा पाटिल उम्र 60 साल निवासी पीलोदा अमलनेरगां
5 रुक्मणि पत्नी नारायण , बगोड ,उदयपुर
6.चंद्रकांत पिता एकनाथ पाटील उम्र 45 निवासी अमलनेर जलगांव (उपरोक्त 1 से 6 तक के मृतक की पहचान आधार कार्ड से की गई )
7.श्रीमती अरवा पति मुर्तजा बोरा उम्र 27 साल निवासी मूर्तिजापुर अकोला महाराष्ट्र परिजन द्वारा पहचान
8.सैफुद्दीन पिता अब्बास निवासी नूरानी नगर इंदौर परिजन द्वारा पहचान 45 वर्ष
9 कल्पना पति विकास उर्फ़ गुलाब राव उम्र 57 वम वर्ष निवासी बेtabad तहसील सुंदखेड जिला धूलियाँ महाराष्ट्र
10) विकास पिता सतीश बहरे उम्र 33 वर्ष निवासी विर्देल जिला धुले महाराष्ट्र
11) राजू पिता तुलसीराम मौर्य निवासी रावटफटा चिटोरगढ़ राजस्थान 48 वर्ष
12) अविनाश पिता संजय परदेशी निवासी पाटन सराय अमलनेर महाराष्ट्र 30 वर्ष
0 टिप्पणियाँ