नगरी निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस पर्यवेक्षक श्रीमती जैन पहुंची खातेगांव की रायशुमारी
खातेगांव अनिल उपाध्याय
आगामी नगरी निकाय चुनाव को लेकर गहमागहमी का माहौल शुरू हो गया है ।इसी बीच बुधवार को इंद्रप्रस्थ गार्डन खातेगांव में नगर परिषद के वार्ड पार्षदों के चुनाव के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता अपनी दावेदारी करने पहुंचे इस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक श्रीमती रचना जैन को अपने अपने आवेदन सौंपै।
खातेगांव पहुंची श्रीमती जैन का कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस दौरान पूर्व विधायक कैलाश कुंडल ,कन्नौद जनपद अध्यक्ष डॉक्टर ओम पटेल, पीसीसी सदस्य गौतम बंटू गुर्जर, महिला कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री राजकुमारी कुंडल ,पूर्व मंडी अध्यक्ष श्री लक्ष्मी नारायण पवार, पूर्व मंडी उपाध्यक्ष कचरू पटेल, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष कैलाश सोलंकी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष खातेगांव मोहन विलोदा ,अजनास ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश विश्नोई, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुनील यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों से मुलाकात करने के पश्चात नगर के 15 ही वार्ड से चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की गई तत्पश्चात उनसे अपना अपना आवेदन प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को नगरी निकाय चुनाव में एकजुटता के साथ डटकर मुकाबला करने की बात कही आपने कहा कि हमें कांग्रेस का परचम लहराना है कार्यकर्ताओं को पूर्व विधायक कैलाश कुंडल, सहित सभी वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया। वार्ड क्रमांक 1 से 7 वार्ड क्रमांक 2 से 1 वार्ड क्रमांक 3 से 3 वार्ड क्रमांक 4 से 2 वार्ड क्रमांक 5 से 3 वार्ड क्रमांक 6 से 3 वार्ड क्रमांक 7 से 4 वार्ड क्रमांक 8 से4 वार्ड क्रमांक 9 से 9 वार्ड क्रमांक 10 से 1 वार्ड क्रमांक 11 से 4 वार्ड क्रमांक 12 से 5 वार्ड क्रमांक 13 से 1 वार्ड क्रमांक 14 से 2 वार्ड क्रमांक 15 से 3 आवेदन प्राप्त हुए बैठक के दौरान एक बात सामने आई कि सभी कार्यकर्ताओं ने आपसी सामंजस्य से हर वार्ड से एक-एक उम्मीदवार को मैदान में रहने की सहमति जताई जिसका सभी कार्यकर्ताओं ने ताली बजाकर स्वागत किया
0 टिप्पणियाँ