नेहरू युवा केंद्र खंडवा द्वारा विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर 3 जून को आयोजित होगी साइकिल रैली
=======
रिपोर्टर राहुल जाट
देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत जिले के सभी विकासखंडो में साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा। नेहरू युवा केन्द्र खंडवा की जिला युवा अधिकारी श्रीमति पूजा कौशिक ने बताया कि देश के चिन्हित 75 ऐतिहासिक महत्व के स्थलों से यह साइकिल रैलियां होगी। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में जिला स्तरीय विशाल साइकिल रैली 3 जून को आयोजित होगी। यह रैली गुरु गोविंद सिंघ स्टेडियम खण्डवा से प्रारंभ होकर जेल रोड़, माता चौक, इंदिरा चौक, पुलिस लाइन से होते हुए वापस गुरु गोविंद सिंघ स्टेडियम पर आकर सम्पन्न होगी। विश्व साइकिल दिवस पर आयोजित रैली में सभी वर्ग के लोग भाग ले सकते है। इच्छुक प्रतिभागी अपनी सामान्य जानकारियां नेहरू केंद्र कार्यालय में जमा करावे। यह कार्यक्रम नेहरू युवा केन्द्र, खंडवा व जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयोजन में आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, विभागों के प्रमुख आदि उपस्थित रहेंगे, जिसमें स्थानीय जनता भी सहभागिता कर सकती है। जिला युवा अधिकारी श्रीमति कौशिक ने खंडवावासियों से अपील की है कि आप सभी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने ताकि स्वस्थ समृद्ध भारत के निर्माण के साथ पर्यावरण के संरक्षक के रूप में हम सभी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर पाएं।
0 टिप्पणियाँ