राइफल पिस्टल शॉट गन विधा के लिए प्रतिभा चयन का कैंप हरदा में कल


____________________

जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष संदीप पटेल के प्रयासों से देश व प्रदेश में  तीनों विधाओं में होगा प्रतिभाओं का चयन

____________________

हरदा/भोपाल। जिले को प्रदेश के साथ देश में खेलों में नंबर वन बनाने की दिशा में कृषि मंत्री कमल पटेल और जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष संदीप पटेल के अथक प्रयास अब जमीनी तौर पर दिखने शुरू हो गए है। बीते दिनों 25 दिसंबर 2021 से 12 जनवरी 2022 तक हरदा में कमल युवा खेल महोत्सव का आयोजन किया गया था जिसमें इस संकल्प के साथ समापन हुआ था कि खेलों में हरदा को नंबर वन बनाना है।

जिला ओलंपिक संघ व कमल स्पोर्ट्स क्लब मध्य प्रदेश के अध्यक्ष संदीप पटेल ने एक जारी बयान में बताया कि हरदा में राइफल, पिस्टल एवं शॉट गन विधा प्रतिभा चयन कार्यक्रम मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी के सहयोग से  सोमवार 16 मई को सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक हरदा डिग्री कॉलेज में रखा गया है। जिसमें हरदा,होशंगाबाद, बैतूल जिले की आयु वर्ग 13 से 16 साल के खिलाड़ी गण भाग लेंगे। चयन प्रक्रिया में तय मापदंडों पर उनका चयन किया जाएगा।

पटेल ने  ट्रायल चयन में शामिल होने वाले खिलाड़ियों से अपील की है कि चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी खिलाड़ी वांछित दस्तावेज अपने साथ लाएं ताकि वे भाग ले सकें। उन्होंने कहा कि भाग लेने वाले खिलाड़ी अपने साथ जन्म प्रमाण पत्र, अंकसूची, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो,मूल निवास प्रमाण पत्र जरूर साथ लाएं।