कन्नौद एसडीएम कार्यालय में चल रहा जीर्णोद्धार का क्षेत्रीय विधायक ने किया निरीक्षण
एसडीएम कार्यालय की सुव्यवस्थित व्यवस्थाओं को देखकर विधायक आशीष शर्मा ने की सराहना
अनिल उपाध्याय खातेगांव/कन्नौद
कन्नौद एसडीएम श्रीमती प्रिया वर्मा पटेल ने चार्ज लेने के बाद ही अनुभाग की समस्त नगरी निकाय, तहसील, कृषि उपज मंडी, शासकीय चिकित्सालय का निरीक्षण किया!इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को अपना काम ईमानदारी और समय से करने का निर्देश दिए थे। उस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता जन समस्याओं का निस्तारण होगी! जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के साथ ही पिछले कार्यों में भी तेजी लायी जाएगी! इतना ही नही, शासन के मंशा अनुरूप सुविधाओं का लाभ लोगों तक पहुंच रही है या नही इस पर भी पैनी नजर रखी जायेगी! काम में ढिलाई कतई बर्दास्त नहीं की जायेगी!
अधिकारी और कर्मचारी अपने काम को समय पर करने को लेकर विशेष ध्यान रखें!खासकर आमजन की समस्या का पूरी ईमानदारी के साथ समाधान करने का प्रयास करें,लापरवाही करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी! एसडीएम ने कहा कि सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे और अतिक्रमण खाली कराये जायेगे! पिछले दिनों शासकीय कन्या शाला में एसडीएम प्रिया वर्मा पटेल के औचक निरीक्षण पर अध्ययनरत छात्राओं से संवाद पर छात्राओं ने कन्या शाला परिसर के बाहर लगी अतिक्रमण की गुमटियों पर खड़े रहने वाले असामाजिक तत्व से असुरक्षा महसूस की शिकायत की गई थी जिसके कुछ समय के बाद अतिक्रमण हटाकर कन्या शाला परिसर में भी स्वच्छता अभियान के अंतर्गत भव्य प्रदर्शनी व गार्डन बाउंड्री वॉल कर अतिक्रमण मुक्त की सौगात दी थी जिसका गणतंत्र दिवस पर क्षेत्रीय विधायक आशीष शर्मा के द्वारा लोकार्पण भी किया गया था।एसडीएम कार्यालय में संचालित वन विभाग एसडीओ का कार्यालय को भी वन विभाग के कार्यालय में ही स्थानांतरित किया गया है। सूत्रों के मुताबिक अहिल्या माता स्टेट के समय में सुभाष भवन -1907 में बनकर तैयार हुआ था। इतने लंबे अरसे के बाद इतने बड़े स्तर पर भवन में सुव्यवस्थित कार्य नही हुआ था। यह बिल्डिंग या भवन करीबन115 वर्ष बाद कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के निर्देशन में एसडीएम प्रिया वर्मा पटेल के प्रयासों से एसडीएम भवन का कायाकल्प हो रहा है। जिसको लेकर क्षेत्रीय विधायक आशीष शर्मा ने आज एसडीएम भवन में विभाग वार शाखा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को सराहना की जिस दौरान एसडीएम प्रिया वर्मा पटेल, टीना पवार सीईओ जनपद, विभाग के अधीनस्थ कर्मचारी एवं भाजपा के पदाधिकारी गण भी साथ मौजूद रहे।
-
0 टिप्पणियाँ