खरगोन दंगे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के कक्ष से खबर

---------------------------------

खरगोन दंगे में इंदौर में उपचाररत शिवम से वीडियो कॉल पर मुख्यमंत्री शिवराज ने जाना उनका हाल

------------------------------


कृषि मंत्री कमल पटेल भी रहे मौजूद

__________________

शिवम ने कहा था मैं खरगोन दंगों की आपबीती मामा शिवराज को बताना चाहता हूं आप मेरी बात करवाओ.... करो वादा......... मंत्री पटेल ने निभाया वादा

 

--------------------------------

भोपाल ब्यूरो चीफ राहुल जाट

भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खरगोन की हिंसा में घायल  युवक शिवम जो इंदौर के अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल है, वीडियो कॉल पर बातचीत कर हाल चाल जाना। मुख्यमंत्री चौहान ने शिवम से कहा "चिंता मत करना ,जल्दी ठीक हो जाओगे।

 उन्होंने शिवम से कहा कि  मेरा भी एक बार एक्सीडेंट हुआ था ,कई फ्रेक्चर थे,  तुम ठीक हो जाओगे और फिजियोथेरेपी से सब चीजें सामान्य हो जाएंगी। मुख्यमंत्री चौहान ने चिकित्सकों को भी  शिवम के बेहतर उपचार के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर मंत्री  कमल पटेल भी उपस्थित थे। गौरतलब है कि खरगोन दंगे का शिकार हुआ बालक शिवम के स्वास्थ्य का हाल-चाल जानने सोमवार शाम  कृषि मंत्री और खरगोन जिले के पालक मंत्री कमल पटेल इंदौर के अपोलो हॉस्पिटल पहुंचे थे।* *दंगाइयों से बुरी तरह से चोटिल होने के बाद खरगोन का शिवम इंदौर में उपचाररत है। शिवम के मस्तिक पर जबरदस्त स्टोक हुआ है। किसके कारण वह पहले तो बोल नही पा रहा था लेकिन अब धीरे-धीरे सुधार हुआ है। तो वह कुछ बोलने की स्थिति में आ गया है।* *उपचाररत शिवम के पास जब कमल पटेल पहुंचे तो घायल शिवम ने उनको पहचाना और कहा कि आप कमल पटेल है। खरगोन दंगों की आपबीति बताने के लिए शिवम ने मामा शिवराज सिंह से बात करवाने की ज़िद कर डाली थी। जिस पर मंत्री पटेल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से से बात करवाने का वादा करते हुए अपना हाथ शिवम के हाथ में दिया तो शिवम का चेहरा खिल उठा था।