खातेगांव में एनएच विभाग की कार्रवाई की जनता ने की प्रशंसा
हाईवे पर चिन्हित स्थानों पर स्पीड ब्रेकर और संकेतक लगना शुरू,
खातेगांव
अनिल उपाध्याय
खातेगांव में शांति समिति की बैठक के दौरान नगर के प्रबुद्ध नागरिकों ने प्रशासन से हाईवे पर गति अवरोधक और संकेतक लगाने की पुरजोर मांग की थी। नागरिकों की मांग पर एनएच विभाग के अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई की है। जिसकी जनता द्वारा प्रशंसा की जा रही है ।
खातेगांव से गुजरने वाले हाईवे पर तेज गति से दौड़ने वाले चार पहिया वाहनों की गति पर नियंत्रण करने के लिए बैठक में नागरिकों ने प्रशासन से हाईवे पर चयनित स्थानों पर गति अवरोधक एवं संकेतक लगाने की मांग की थी। बैठक के दौरान एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा, एसडीओपी ज्योति उमठ, एसडीएम त्रिलोचन गोड, थाना प्रभारी सुनील शर्मा ,तहसीलदार आरके गुहा , सीएमओ अनिल जोशी ने नागरिकों की मांग पर त्वरित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया था। उसी का नतीजा है कि एनएचके वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कन्नौद खातेगांव के अधिकारी दीपक मीणा के नेतृत्व में एनएच के कर्मियों द्वारा हाईवे पर चिन्हित स्थानों पर गति अवरोधक एवं संकेतक लगाने का काम बुधवार से शुरू किया गया।
काम शुरू होते ही जनता ने जहां राहत की सांस ली वहीं प्रशासन एवं एनएच अधिकारी मीणा द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा की इस दौरान नगर के हाईवे के मुख्य चिन्हित स्थानों पर गति अवरोधक बनाने का काम भी शुरू हो गया है। नागरिकों की मांग पर प्रशासन एवं एन एच के अधिकारी द्वारा त्वरित काम करने के लिए क्षेत्र की जनता ने धन्यवाद भी दिया है।
0 टिप्पणियाँ