समाजसेवी सेवानिवृत्त कंपाउंडर मिश्रीलाल यादव का निधन
खातेगांव नगर के समाजसेवी सेवा निर्मित कंपाउंडर मिश्री लाल यादव शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खातेगांव का 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया मिश्रीलाल यादव शासकीय महाविद्यालय खातेगांव के ओम प्रकाश यादव एवं मनोज यादव के पिता जी थे। 40 वर्षों तक खातेगांव नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अपनी सेवा देने वाले यादव मिलन सारी के क्षेत्र में काफी सक्रिय थे और और नगर के प्राचीन श्री राम मंदिर पर राम नाम संकीर्तन में प्रतिदिन पहुंचते थे नाभि तीर्थ क्षेत्र नेमावर आश्रम से भी मिश्रीलाल यादव जी जुड़े हुए थे! धार्मिक प्रवृत्ति के श्री यादव के निधन पर बड़ी संख्या में गणमान्य जनों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की अंतिम शव यात्रा में गणमान्य जन शामिल हुए पुण्य सलिला नर्मदा के नाभि स्थल में अंतिम संस्कार किया गया!
0 टिप्पणियाँ