खातेगांव के नर्मदा कॉलोनी में शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य आयोजन,
खातेगांव अनिल उपाध्याय (पंकज साहू)
खातेगांव नगर के वार्ड क्रमांक 1 नर्मदा कॉलोनी में नव निर्मित शिव मंदिर में भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह का तीन दिवसीय आयोजन किया जा रहा है ।
यह दिव्य अनुष्ठान पूज्य आचार्य पंडित जयप्रकाश दीक्षित के आमंत्रित अतिथि आचार्य के द्वारा वैदिक पद्धति से संपन्न हो रहा है। प्रतिदिन यहां सुंदरकांड भजन कीर्तन के साथ ही हवन पूजन का आयोजन चल रहा है ।रविवार को नर्मदा कॉलोनी स्थित शिव मंदिर से गणेश मंदिर तक गाजे-बाजे के साथ भगवान शिव को पालकी में विराजित कर कॉलोनी में भ्रमण कराया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु भजन कीर्तन नाचते गाते चल रहे थे। इस दौरान अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा कर भगवान भोलेनाथ का स्वागत किया गया ।सोमवार को हवन पूजन प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा ।जिसके पश्चात 5:00 बजे विशाल भंडारे महा प्रसादी का वितरण होगा।
0 टिप्पणियाँ