नेहरू युवा केन्द्र खंडवा द्वारा जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न विधायक देवेंद्र वर्मा मुख्य अतिथि रहे

========
राहुल जाट 

 नेहरू युवा केंद्र, खंडवा की जिला युवा अधिकारी श्रीमती पूजा कौशिक ने बताया कि जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन खंडवा शहर के सिविल लाइन स्थित पुलिस ग्राउंड पर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खंडवा विधायक श्री देवेंद्र वर्मा, सेवादास पटेल व जिला खेल अधिकारी श्रीमती रुचि शर्मा सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद थे।

 इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी श्रीमती पूजा कौशिक द्वारा बताया गया कि नेहरू युवा केंद्र खंडवा जो युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित है। संगठन के विषय में विस्तार पूर्वक बताकर ग्रामीण प्रतिभाओं को इन सभी गतिविधियों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए कहा। साथ ही साथ यह भी बताया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी खेल  प्रतियोगिताओं का आयोजन सबसे पहले विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से विजयी टीमों के बीच जिला स्तर पर किया गया है। प्रतियोगिता में सातो विकासखंडों से आई टीमों ने अपना-अपना प्रदर्शन दिखाया। लड़कों की 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान गिनिश श्रीवास, द्वितीय सत्येन्द्र परते, तृतीय स्थान राजपाल ने प्राप्त किया। कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जिला कबड्डी संघ खंडवा, द्वितीय स्थान बीड़, पुनासा व तृतीय विजेता बजरंग युवा क्लब पंधाना टीम को मिला। गोला फेंक में प्रथम स्थान राजपाल, द्वितीय स्थान भूषण पाटील व तृतीय स्थान बलराम पुनासा ने प्राप्त किया प्राप्त किया। खो - खो प्रतिस्पर्धा में प्रथम मारुति नंदन किंग मंडल खंडवा, द्वितीय स्थान कल्याण गंज खंडवा व तृतीय स्थान किल्लौद से जय राधे मोहन मंडल टीम ने प्राप्त किया। विकासखण्ड स्तरीय एवं जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए नेहरू युवा केंद्र, खंडवा के जगदीश यादव प्रगति नेहरू युवा मंडल मथैला अध्यक्ष, मनीष पंवार ,भरत वर्मा शैलेन्द्र चौहान का आभार मानते हुए सर्टिफिकेट व शील्ड प्रदान किए गए। अतिथियों द्वारा सभी युवा प्रतिभागियों का हौसलावर्धन करते हुए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा व सकारात्मक तरीके से खेलते हुए विजय प्राप्त करने हेतु शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम बेला की समाप्ति विजेता व उप विजेता टीमों को पुरस्कार वितरण  के तहत शील्ड, मैडल, ट्रॉफी व प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन स्वयं सेविका मनीषा बाथम द्वारा किया गया व आभार भरत वर्मा द्वारा माना गया।