नेहरू युवा केंद्र द्वारा राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता वर्चुअल माध्यम से 19 फरवरी को होगी
राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव 2022 के अंतर्गत खंडवा जिला स्तरीय युवा संसद (वर्चुअल माध्यम से, दिनांक 19.02.2022 को) में भाग लेने और रजिस्ट्रेशन फॉर्म एवं अपने भाषण की विडियो nykkhandwa@gmail.com पर दिनांक 16 फरवरी से पूर्व भेजे। राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 2 लाख रूपये मिलेग राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका सुनिश्चित करने के लिये खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में 15 से 29 वर्ष आयु के युवा शामिल हो सकते है। प्रतिभागी को एक विषय पर अधिकतम 4 मिनिट बोलने की अनुमति रहेगी। एक जिले से अधिकतम 2 वक्ताओं का चयन किया जाएगा। जिला स्तर पर चयनित युवाओं को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिलेगा तथा राज्य स्तर पर चयनित प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्रतिभागी को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिलेगा। जिन विषयों पर युवा संसद में संबोधित करना होगा, उनमें अतुल्य भारत, आयुष्मान भारत, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कौशल भारत, डिजिटल इंडिया, स्वच्छ व स्वस्थ भारत जैसे विषय शामिल है। राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ वक्ता को 2 लाख रूपये का प्रथम पुरस्कार दिया जाएगा। द्वितीय पुरस्कार डेढ लाख तथा तृतीय पुरस्कार 1 लाख रूपये का दिया जाएगा। समापन कार्यक्रम 8 व 9 मार्च को संसद भवन के सेंट्रल हॉल में आयोजित होगा।
0 टिप्पणियाँ