आत्मनिर्भर भारत पर युवाओं का अभिमुखीकरण कार्यक्रम का सफल समापन हुआ नेहरू युवा केंद्र जिला युवा अधिकारी खंडवा श्रीमती पूजा कौशिक के नेतृत्व में
किल्लौद।नेहरू युवा केंद्र ,खंडवा ज़िला युवा अधिकारी श्रीमती पूजा कौशिक के निर्देशन पर किल्लौद ब्लॉक के राष्ट्रीय स्वयं सेवक शैलेन्द्र चौहान के द्वारा युवाओं के अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पाटाखाली में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री पंकज जी पटेल, सचिव महासंघ के अध्यक्ष श्री नेमीचंद जी पंवार, बं.यु.सं. जिला प्रभारी तोताराम जी चौहान, पाटाखाली पंचायत रोजगार सहायक श्री लोकेंद्र जी तोमर, शिक्षक दादूराम जी चौहान उपस्थित थे,कार्यक्रम का सुभारंभ माता सरस्वती जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया,तत्पश्चात युवाओं द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया, श्री पटेल ने अपने वक्तव्य में मान.प्रधानमंत्री की योजना चल रही है उनके बारे में युवाओं को जानकारी दी, साथ ही श्री पंवार जी ने कोको युवाओं को अनेक शासकीय योजनाओं से अवगत कराया जैसे कि ऋण योजना,श्रमिक कार्ड,किसान सिंचाई योजना,मनरेगा योजना,महिला सुरक्षा,साइबर क्राइम, कार्यक्रम के अंत में युवा मंडल के सदस्यों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया एवं अभिवादन किया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से दशरथ चौहान,कांता राठौड़,सेरसिंह राठौड़,जगदीश राठौड़, मुकेश सेन, जितेंद्र राठौड़,गौतम, अर्जुन पंवार,लेखराम चौहान,राष्ट्रीय स्वयं सेवक योगेश बिल्लौरे एवं अनेक युवा उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय स्वयं सेवक शैलेन्द्र चौहान द्वारा किया गया।
0 टिप्पणियाँ