पानी रे पानी तेरा रंग कैसा, भूखे की भूख और प्यास जैसा - एएसपी सूर्यकांत शर्मा
कन्नौद रिपोर्टर मांगीलाल मालवीय
जनसेवा देशभक्ति ऐसा ही एक सत्य होते कन्नौद में देखा गया जहां बस स्टैंड स्थित एडिशनल एसपी कार्यालय के सामने कोई और नहीं खुद एएसपी सूर्यकांत शर्मा का प्रयास तत्पर जन सेवा करते हुए दिखाई दिया उन्होंने भीषण गर्मी को देखते हुए अपने कार्यालय के सामने शीतल जल की प्याऊ लगाई एएसपी सूर्यकांत शर्मा से चर्चा करने पर उन्होंने बताया आमजन हेतु भीषण गर्मी को देखते हुए शुद्ध पानी से प्यासे के गले को तर करने हेतु “एक प्याऊ सेंटर” बनाया है ताकि कन्नौद बस स्टैंड थाना व कोर्ट आने वाले आमजनों को शुद्ध और ठंडा जल प्राप्त हो सके । जल ही जीवन है, जल के बिना जीवन सम्भव नहीँ है। इसके लिए हमे इसके महत्व को समझना होंगा। वरना ऐसा ना हो की हम पानी को पीना तो दूर देख भी ना सके। मनुष्य भूखा तो कई दिन रह सकता है लेकिन जल के बिना एक दिन भी नहीं। मनुष्य ही क्या इस धरती का जर प्राणी-पशु और पक्षी भी जल के बिना एक दिन भी नहीं रह सकते। बिना जल के तो पेड़-पौधे भी जीवित नहीं रह सकते। शायद इसीलिए जल को जीवन कहा गया है। “इस दुनिया में जीने वाले ऐसे भी हैं जीते रूखी-सुखी खाते हैं और ठंडा पानी पीते । तेरे एक ही घूँट में मिलता जन्नत का आराम पानी रे पानी तेरा रंग कैसा भूखे की भूख और प्यास जैसा... इस मौके पर थाना प्रभारी महेंद्रसिंह परमार भाजपा नेता राधेश्याम खत्री आदि सहित सहयोग देते दिखाई दिए
0 टिप्पणियाँ