नेमावर नगर परिषद के बहुचर्चित लापरवाह सीएमओ भमौलिया का स्थानांतरण त्यौंथर रीवा हुआ

 

-----------------------------

                             अनिल उपाध्याय 

                देवास ब्यूरो चीफ(9753414558) 

मध्यप्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उप सचिव डॉ अमिताभ अवस्थी ने नेमावर नगर परिषद के बहुचर्चित लापरवाह सीएमओ अशोक कुमार भमौलिया को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करते हुए त्यौथर जिला रीवा नगर परिषद में रिक्त पड़े सीएमओ के पद पर आगामी आदेश तक के लिए पदस्थ किया है। समाचार लाइव न्यूज़ ने लापरवाह और बदतमीजी करने वाले बहुचर्चित सीएमओ अशोक कुमार भमौतिया के खिलाफ लगातार समाचार प्रकाशित किए थे ।वही नेमावर में आग लगने की घटना के बाद सीएमओ अशोक कुमार भमौतिया की बड़ी लापरवाही सामने आई थी । जिसमें कन्नोद और खातेगांव के फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाया था। जबकि नेमावर नगर परिषद की फायर ब्रिगेड टैंकर और जनरेटर खराब पड़े थे । सूत्रों का दावा था कि खराब उपकरणों को दुरस्त करने के नाम पर लाखों रुपए की हेराफेरी कागजों में हुई थी। इतना ही नहीं इंदौर की एक कंपनी के नाम पर तत्कालीन सीएमओ ने कागजों में पावर सप्लाई आर्डर बनाकर लाखों रुपए का पेमेंट कर दिया था। इतना ही नहीं सीएमओ नगर परिषद के चलित शौचालयों को भंगार में बेचकर चर्चा में आए थे ।जनप्रतिनिधि नागरिकों और मीडिया कर्मियों से बदतमीजी से बात करने वाले बहुचर्चित लापरवाह सीएमोअब अपनी कुर्सी बचाने के लिए राज्य शासन के स्थानतरण आदेश के विरुद्ध हाई कोर्ट में स्टे के लिए पहुंचे हैं। उधर सीएमओ को हटाने के बाद कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है वहीं जनप्रतिनिधि नागरिकों ने राज्य शासन के आदेश की सराहना की है।