कोविड-19 को लेकर टिमरनी प्रशासन हुआ सख्त, नगर में निकाली जन जागरूकता रैली, कीया एलाउंसमेंट,


टिमरनी रिपोर्टर राहुल जाट


कोविड-19 को लेकर टिमरनी प्रशासन हुआ सख्त , नगर में निकाली जन जागरूकता रैली, किया जा रहा है एलाउंसमेंट, 

कोविड-19 बेसिक महामारी से बचाव के लिए लगातार प्रशासन प्रयासरत है। नगर में रैली निकाल लोगों को किया जागरूक, समझाइश के बाद भी लोग नहीं मान रहे मार्क्स नहीं लगा रहे बगैर मार्क्स शहर नगर में घूम रहे लोगों पर प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए चालानी कार्रवाई की। प्रशासन द्वारा बार-बार सभी से अपील भी की जा रही है कि इस महामारी से बचाव के तीन ही तरीके हैं शारीरिक 2 गज की दूरी बनाकर रखें, मार्क्स अवश्य लगाएं, सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहे,

इस समय एसडीएम रीता डेहरिया एसडीओपी आरके गहलोत तहसीलदार रितु भार्गव नायब तहसीलदार नायब तहसीलदार कुलदीप सिंह चौहान टीआई राजेश साहू एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।