कोविड-19 के लिए पहले देर है समझाइश, नहीं मान रहे तो की जा रही चालानी कार्रवाई
हरदा
कोविड-19 के लिए पहले दे रहे हैं समझाइए नहीं मान रहे तो की जा रही चालानी कार्रवाई पुलिस चौकी प्रभारी अविनाश पवार ने बताया आज दिनांक को करताना बस स्टैंड पर बिना मास्क लगाए लोगों के चालान किये गए जिसमें 20 बिना मास्क के लोगों के चालान कर ₹2000 समन शुल्क वसूला गया। वही कोविड-19 के नियम का पालन करने की अपील की गई। कार्रवाई के दौरान देखने में आया की लोगों में हड़कंप मचा हुआ दिखाई दिया इधर-उधर भागते नजर आए। इस समय एसआई रामेश्वर गोस्वामी ,ग्राम पंचायत सचिव रामदास नायार सह सचिव रितेश गिनारे एवं पुलिस स्टाफ मौजूद था।
0 टिप्पणियाँ