ह्रदय नगरी हरदा में पर्यटन संस्कृति एवं अध्यात्म मंत्री मा. सुश्री उषा ठाकुर जी का आगमन
कल दिनांक 27-3- 2021 शनिवार को हृदय नगरी हरदा में पर्यटन संस्कृति एवं अध्यात्म मंत्री सुश्री उषा ठाकुर जी का आगमन होगा।
दिनाँक 27/03/2021 दिन शनिवार को पर्यटन,संस्कृति एवं अध्यात्म मंत्री मध्यप्रदेश शासन भोपाल सुश्री उषा जी ठाकुर एवं कृषि मंत्री मध्यप्रदेश शासन माननीय कमलजी पटेल का दौरा कार्यक्रम:-
प्रातः 9:00 बजे भोपाल से प्रस्थान
दोपहर 1:00 बजे नेमावर में जैन मुनि विद्यासागर जी महाराज के दर्शन लाभ।
दोपहर 1:15 बजे सिद्धनाथ मन्दिर में दर्शन।
दोपहर 1:30 बजे नाभिकुण्ड पर दर्शन पूजन
दोपहर 1:45 बजे रिद्धनाथ मन्दिर में दर्शन
दोपहर 2:00 बजे कृषि उपज मंडी समिति हंडिया में कृषि आदान विक्रेताओं के लिए,मैनेज हैदराबाद भारत सरकार का हरदा जिले में देशी डिप्लोमा प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं मंत्रीजी का उदबोधन।
दोपहर 2:30 बजे कृषि उपज मंडी समिति हंडिया में मृदा स्वास्थ्य कार्ड अंतर्गत एक दिवसीय कृषि मेला का शुभारंभ एवं कृषि वितरण पुरस्कार योजना अंतर्गत किसान को ट्रैक्टर की चाबी व नगद राशि का पुरुस्कार वितरण तथा सभी का भोजन।
दोपहर 3:00 बजे श्री शिव करुणा धाम आश्रम हंडिया में दर्शन ।
दोपहर 4:00 बजे ग्राम जोगा में किले का अवलोकन ।
शाम 5:00 बजे कृषि उपज मंडी समिति हरदा में चना उपार्जन केन्द्र का शुभारंभ।
शाम 5:30 बजे नगरपालिका परिषद हरदा में शहीद गैलरी का अवलोकन।
शाम 6:00 बजे गुप्तेश्वर मन्दिर बैरागढ़ हरदा में दर्शन एवं निर्धारित कार्यक्रम ।
0 टिप्पणियाँ