शासकीय रास्ते से अतिक्रमण हटाने आए,राजस्व टीम एवं पुलिस बल बेरंग लोटा,
हरदा रिपोर्टर राहुल जाट (7000789078)
आज टिमरनी एसडीएम एवं तहसीलदार महोदय जी के निर्देश से टिमरनी राजस्व टीम एवं पुलिस चौकी करताना बल ग्राम तजपुरा शासकीय रास्ते से अतिक्रमण हटाने पहुंचे लेकिन दबंग अतिक्रमणकर्ता के सामने फिर एक बार अपनी नाकामी दिखाते हुए बिना अतिक्रमण हटाए बैरंग लौटा दल
टिमरनी प्रशासन की नाक का सवाल बना अतिक्रमण
शासकीय रास्ते से अतिक्रमण नहीं हटा पाना टिमरनी प्रशासन की नाक का सवाल बन गया क्योंकि दबंग अतिक्रमणकर्ता अपने रुतबे से हर बार प्रशासन को मात दे रहा है और यह साबित कर रहा है मेरी नजरों में प्रशासन कुछ नहीं है।
मौके पर बनाया पंचनामा और यह तस्दीक करते हैं की ग्राम रन्हाई खुर्द पटवारी हल्का नंबर 09 स्थित शासकीय खसरा नंबर 22 मध्य रास्ता के मौका निरीक्षण हेतु राजस्व निरीक्षक करताना लोकेश दीयावार हल्का पटवारी रामकृष्ण राजपूत एवं मनीष कुशवाहा व राहुल कनाडे एवं पुलिस बल करताना आरक्षक शैलेंद्र उईके आरक्षक मेथू सिंह के साथ मौके पर आवेदक एवं आवेदक गणों ग्राम कोटवार मनमोहन सिंह एवं ओम प्रकाश के साथ मौके पर उपस्थित हुए यह कि शासकीय रास्ता खसरा नंबर 22 रास्ता मद का सीमांकन पूर्व में किया जा चुका है रास्ते पर टिमरनी के न्यायालय में प्रस्तुत किया जा चुका है मौके पर अतिक्रमणकर्ताओ कि अतिक्रमण रिपोर्ट न्यायालय नायब तहसीलदार टिमरनी के न्यायालय में प्रस्तुत की जा चुकी है मौके पर अतिक्रमणकर्ता लक्ष्मी नारायण पिता शिवराम द्वारा बखर कर मूंग फसल शासकीय रास्ता अवरुद्ध कर दिया गया है साथ ही अस्थाई स्वयं की भूमि में से रास्ते से लगे कृषको को को दिया गया रास्ते को भी बखरकर मूंग फसल बो दी गई है शेष अतिक्रमणकर्ताओ द्वारा खेत खाली कर दिया गया है किंतु मौके पर लक्ष्मीनारायण पिता शिवराम के पुत्र गोविंद पिता लक्ष्मीनारायण द्वारा शासकीय कार्य में सहयोग नहीं किया गया वही हिदायत दी गई कि स्वयं की भूमि से निकलने के अस्थाई रास्ते को अवरुद्ध नहीं करें एवं कृषक गणों को निकलने से ने रोके किंतु अतिक्रमणकर्ता द्वारा हस्ताक्षर करने से भी इनकार कर दिया गया
0 टिप्पणियाँ