तहसीलदारों ने की मांग, उन्हें भी मिले पुलिस की तरह उच्च पदनाम और पदभार
राजस्व मंत्री को सौंपा ज्ञापन
--------------------------------
अनिल उपाध्याय चीफ एडिटर
मध्यप्रदेश राजस्व अधिकारी (कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ) ने भर्ती नियमों में संशोधन और पदनाम दिए जाने के सम्बंध में राजस्व मंत्री से मुलाकात की एवं ज्ञापन सौंपा। इसमें पुलिस विभाग की तर्ज पर पदोन्नति दिए जाने और पदनाम परिवर्तित किये जाने, वेतनमान की मांगें शामिल हैं।
संघ ने कहा है कि जब तक कोर्ट का फैसला नहीं आ जाता तब तक राज्य प्रशासनिक सेवा, आईएएस, आईपीएस की तर्ज पर उच्च पद पर क्रमोन्नति अन्य विभागों में भी दी जा सकती है। शासन स्तर पर गृह विभाग द्वारा पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को उनके उच्चतर पद का प्रभार सौंपा गया है। राजस्व विभाग में भी यह व्यवस्था लागू की जाये। अब तक ऐसा न करने से अफसरों में निराशा का माहौल है।
0 टिप्पणियाँ