देवास आवास नगर में कोरोना वैक्सीन सेंटर और मोहल्ला क्लीनिक खोलने की मांग को लेकर प्रतिनिधिमंडल सीएमएचओ से मिला
देवास ।जिले सहित शहर में कोरोना टीकाकरण को लेकर सेंटर अलग-अलग क्षेत्रों में खोले गए है।
रिपोर्टर आनंद ठाकुर
देवास वही एमजी हॉस्पिटल में भी कोरोना टीकाकरण किया जा रहा है। एमजी अस्पताल में भीड़ अधिक होने के चलते कई बार लोगों को टिका लगवाने के लिए घण्टों इंतजार करना पड़ता है।
इधर शहर से दूर स्थित आवास नगर में कोरोना सेंटर की मांग को लेकर भाजपा जिला प्रवक्ता शंभु अग्रवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल सीएमएचओ एमपी शर्मा से मिला और वैक्सीनेशन सेंटर खोलने की मांग की, जिसको लेकर सीएमएचओ ने निगमायुक्त से चर्चा करने के बाद जल्द कोरोना सेंटर खोलने का आश्वासन दिया। वहीं प्रतिनिधिमंडल ने मोहल्ला क्लीनिक खोलने को लेकर भी सीएमएचओ एमपी शर्मा से निवेदन किया। प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि आवास नगर में कुमार गंधर्व सामुदायिक भवन जो वर्तमान में खाली है और इस जगह पर कोरोना सेंटर ओर मोहल्ला क्लीनिक शुरू किया जा सकता है। जिस पर सीएमएचओ ने मोहल्ला क्लीनिक और वेक्सिनेशन सेंटर जल्द खुलवाने का आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया है ।दरअसल आवास नगर शहर से दूर स्थित है । वही आवास नगर के आसपास जमुना नगर, बिलावली, बामनखेड़ा, तुलजा विहार, न्यू देवास, रविदास नगर,बजरंगबली नगर, मधुबन कॉलोनी,चामुंडापूरी,ब्रजविहार, अवंतिका नगर, वृन्दावन नगर, दीनदयाल नगर,जयशिव नगर,शिवराज नगर, गिरिराज धाम, आदित्य नगर सहित अन्य छोटी कॉलोनी स्थित है।शहर से दूर होने के कारण लोगों को जिला चिकित्सालय तक पहुंचने के लिए कई बार साधन नहीं मिलते हैं जिसके चलते बीमार होने और किसी दुर्घटना में घायल होने पर पीड़ित को समय पर इलाज नहीं मिल पाता। जिससे कई बार अनहोनी हो चुकी है। वही बुजुर्ग लोग कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए एमजी हॉस्पिटल तक साधन नहीं मिलने के चलते वैक्सीन लगवाने के लिए नहीं पहुंच रहे हैं।प्रतिनिधिमंडल ने सीएमएचओ से मांग की है कि आवास नगर सहित आसपास की कॉलोनियों के लोगों को बेहतर इलाज के साथ बुजुर्ग लोगों को सुगमता से कोरोना वैक्सीन लग सके इसको लेकर कोरोना वेक्सीन सेंटर और मोहल्ला क्लिनिक खोलने की मांग की है। प्रतिनिधि मंडल में लटोरेलाल पटेल,रामदास कापसे, हुकुमसिंह चावड़ा, घनश्याम अहिरवार,सतीष अग्रवाल, मयंक द्विवेदी,महेश शिवहरे, कामन्त मिश्रा, सुरेंद्र गायकवाड़,मन्नू सहित आवसनगर के गणमान्य लोग उपस्थित
0 टिप्पणियाँ