आज दिनाँक 22/03/2021 को शासन के आदेशानुसार ग्राम पंचायत भवन छीपानेर में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें जल एवं जल सरक्षण के महत्व की जानकारी दी गई। जल संरचनाओं की अतिक्रमण से मुक्ति व उनका जीर्णोद्धार गाद निकालना , इनलेट / आउटलेट का निर्माण एवं शुद्धिकरण ऐसे तलाबों आदि की मरम्मत कार्य , सामुदायिक सहयोग से छोटी नदियों और नालों का पुनःजीवन की कार्ययोजना बनाई गई।शासकीय भवन विशेषकर पंचायत कार्यालय , आंगनवाड़ी भवन , शाला भवन व प्रा. स्वास्थ्य केंद्रों में रूफ वाटर हार्वेस्टिंग के कार्य की कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया। इस मौके पर सचिव महेन्द्रसिंह राजपूत , उपसरपंच रवि निकुम, मुकेश धनगर grs , पंकज धुर्वे , सुनील गुर्जर आदि मौजूद थे