जनसुनवाई में 48 आवेदनों पर हुई सुनवाई
रिपोर्टर राहुल जाट
हरदा 19 जनवरी 2021/कलेक्टर श्री संजय गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर श्री गुप्ता ने जिले के विभिन्न अंचलों से आए आवेदकों की समस्याओं को सुना। सुनवाई में समस्याओं के निराकरण के निर्देश उपस्थित जिला अधिकारियों को दिये। जनसुनवाई में 48 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदन निराकरण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये गये। जनसुनवाई में जिला पंचायत सीईओ श्री राम कुमार शर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री श्यामेन्द्र जायसवाल सहित विभिन्न विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ