17/1/2021रविवार की शाम श्री साईं म्यूजिकल ग्रुप द्वारा होटल महफिल इंदौर में गीत संगीत एवं सदाबहार नगमो का आयोजन किया गया कार्यक्रम के आयोजक श्री विजय कुशवाहा जी एवं संयोजक आकांक्षा सिंह जी के नेतृत्व में कार्यक्रम अत्यंत सफल व मनोहार रहा श्रोताओं ने कार्यक्रम को खुब सराहा कार्यक्रम की शुरुआत विजय कुशवाह जी एवं राजकुमारी सोनीजी द्वारा गणेश वंदना से की गई तत्पश्चात सभी कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी माइक संचालन राकेश सितारा जी ने किया सभी कलाकारों का स्वागत किया गया तथा सभी ने साथ भोजन का आनंद लिया कलाकारों के नाम इस प्रकार है ज्योति दुबे राजकुमारी सोनी शोभना विशपूते स्वाति मेहरा मंगला जैन ज्योति छोत्रिय माही रेणुका जी स्वाति महाजन गायत्री वर्मा विजय पाटिल हर्ष हिंगोलेकर दिनेश वर्मा गोपाल गंगराडे विजय सोनी (सोनी म्यूजिकल ग्रुप) दर्शन जी सुनील मालवीय आरएन बोरासी जगदीश चौहान हेमंत जी खड़ीकर पंडित मुकेश आचार्य बी आर अहमद नागौरी प्रकाश गुप्ता ओपी भारती कविता साह आरएन राजोरिया अभय सोनी मोहन पटेल अशोक गुजराती कैलाश जी राय जीएन होराजी प्रियकेस महाजन पिंटूजी राकेश सितारे सतीष कुमावत आँकाक्षा सिंह जी ने सभी का आभार प्रकट किया
0 टिप्पणियाँ