नर्मदा पथ की स्थिति काफी खराब इस यात्रा के माध्यम से और मां से भी प्रार्थना करता हूं कि सरकारों को सद्बुद्धि दे नर्मदा परिक्रमा के दोराण बजवाडा पहुचे हरदा जिला कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पवार ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा


---------------------------------------

          अनिल उपाध्याय

             देवास/हरदा

नर्मदा परिक्रमा यात्रा पर निकले हरदा जिला कांग्रेस के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पवार और उनके 14 साथियों का ग्राम पंचायत बजवाड़ा  में बिश्नोई समाज  एवं ग्रामीणों द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया !इस अवसर पर मीडिया से मुखातिब होते हुए श्री पवार ने कहा कि हमारा परिक्रमा करने का कोई उद्देश्य नहीं है ना तो किसी की कबूलना है ना ही किसी की कोई मन्नत हमने यह यात्रा 10 दिसंबर को भगवान भोलेनाथ के चरणों में पूजा अर्चना कर ओमकारेश्वर से प्रारंभ की गई थी !एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नर्मदा पथ की स्थिति काफी खराब है बड़ी दयनीय और चिंताजनक है! सरकार कहीं की हो किसी की भी हो मैं उस पर नहीं जाना चाहता हूं लेकिन नर्मदा भक्त व्यवस्था कर रहे हैं !सरकारों की ओर से कोई व्यवस्था नर्मदा किनारे नहीं मैंने जिसमें साडे चार सो  किलोमीटर जो गुजरात क्षेत्र था  सबसे अधिक गंदगी मां के प्रति अच्छे विचार नहीं होने के दृश्य मुझे गुजरात में देखने को मिला! महानगर सब चकाचक के जिस मां से मध्य प्रदेश और गुजरात की लाइफ लाइन है वह गंदी है मैं तो उनसे प्रार्थना करता हूं कि इस यात्रा के माध्यम से और मां से भी प्रार्थना करता हूं कि सरकारों को सद्बुद्धि दें जो लाखों लोग मां के किनारे अपना जीवन सफल करने के लिए फिर हैं उनके लिए अच्छा रास्ता होना चाहिए उन्होने यह भी कहा की उन्हे रास्ते मे कई विधायक मिले मेने उनसे निवेदन किया मुझे कुछ देना ही हे तो आप मां नर्मदा का पथ अच्छा करिये मेरी झोली मे डाल दिजिए ओर मुझे कुछ नही चाहिए,