भाजपा नेता और विद्युत मंडल के सब इंजीनियर के बीच विवाद का मामला पहुंचा पुलिस थाने

फिलहाल दोनों पक्षों से लिखित में आवेदन लिया गया


कन्नौदरिपोर्टर ,मांगीलाल मालवीय, (9993185780) 

 भाजपा नेता और विद्युत मंडल के सब इंजीनियर के साथ विवाद का मामला शनिवार को पुलिस थाने तक पहुंचा कुछ समय के लिए पुलिस थाने पर थाना प्रभारी उपस्थित नहीं होने से विद्युत मंडल के कुछ कर्मचारियों द्वारा चक्का जाम किया गया हालांकि कुछ ही समय में पुलिस के द्वारा चक्का जाम खुलवा दिया गया l पुलिस थाने लिखित आवेदन देकर विद्युत मंडल के सब इंजीनियर रविकांत त्रिपाठी के द्वारा बताया गया 20 जनवरी 2021 को ग्राम गादिया से विद्युत चोरी का प्रकरण बनाकर पानी की मोटर लेकर आए थे उसी बात को लेकर शनिवार दोपहर करीब 12 बजे भाजपा नेता राधेश्याम जाट भाई संतोष एवं उनका भतीजा युवराज विद्युत मंडल के ऑफिस में घुसकर झूमा झटकी गाली गलौज की गई l यह खबर सुनते ही दूसरी ओर भाजपा नेता राधेश्याम जाट अपने समर्थकों के साथ पुलिस थाने पहुंचकर लिखित आवेदन देकर बताया गया कि मेरे खेत ग्राम गादिया पर पहले से ही 6 कनेक्शन है इसके बाद भी सब इंजीनियर के द्वारा मेरी पानी की मोटर जप्त कर लाए जब शनिवार को मेरी मोटर विद्युत मंडल लेने गया तब मुझे सब इंजीनियर द्वारा मोटर वापस नहीं देते हुए पैसों की मांग की गई मेरे द्वारा कहा गया मेरा पेमेंट जमा है इसके बाद भी अभद्रता व्यवहार करते हुए शासकीय कार्य में बाधा डालने की धमकियां दी गई फिलहाल थाना प्रभारी महेन्द्रसिंह परमार के द्वारा दोनों पक्षों से आवेदन लेकर मामला शांत किया गया