प्रति
माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान जी
मुख्मंत्री, मध्यप्रदेश शासन भोपाल
द्वारा:- जनजाति जिला सहायक आयुक्त महोदय हरदा
विषय:- वर्ष 2019-20 की छात्रवृत्ति एवं छात्र आवास योजना की राशि का भुगतान हेतू।
महोदय,
मध्य प्रदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई करने हेतू एवं कमरा किराए से रहने के लिए विद्यार्थियों को मध्य प्रदेश शासन द्वारा सहायता के लिए छात्रवृत्ति एवं छात्र आवास योजना की राशि का भुगतान किया जाता है, किन्तु पूरा वर्ष बितने के पश्चात भी आज दिनांक तक पूरे प्रदेश में ऐसे कई विद्यार्थी है जिन्हे छात्रवृत्ति प्राप्त नहीं हुई है साथ ही प्रदेश में अभी तक छात्र आवास योजना की राशि का भुगतान भी नहीं किया गया जिसके कारण प्रदेश में निजी शिक्षण संस्थाओं द्वारा शिक्षण शुल्क भरने हेतु लगातार छात्रों के ऊपर दबाव बनाया जा रहा है साथ ही छात्रों को कमरा किराया चुकाने हेतू मकान मालिक द्वारा भी दबाव बनाया जा रहा जिसके कारण विद्यार्थी मानसिक रूप से प्रताड़ित होने के साथ ही वह अपनी पढ़ाई करने में भी काफी कठिनाई महसूस कर रहा है।
अतः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रदेश सरकार को चेतावनी देती हैं कि प्रदेश के विद्यार्थियों की समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए गत वर्ष 2019 - 20 की छात्रवृति व छात्र आवास योजना की राशि का तत्काल प्रभाव से भुगतान किया जाय अन्यथा छात्र शक्ति के हित में अभाविप प्रदेश सरकार के विरुद्ध उग्र आंदोलन करने हेतु बाध्य होगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।
भवदीय
निलेश सोलंकी
प्रांत मंत्री
मो. न. 8770749117
प्रतिलिपि:-
1. आदिम जाति कल्याण विभाग मंत्री, प्रदेश शासन भोपाल
3. माननीय उच्च शिक्षा मंत्री, मध्यप्रदेश शासन भोपाल।
0 टिप्पणियाँ