कांटाफोड क्षेत्र का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगवान के भरोसे

--------------------

.. मनीष शर्मा 

        कांटाफोड़ 

-------------------------

कांटाफोड़ छेत्र का एकमात्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आज सिर्फ भवन ही रह गया। समस्त अंचल में एक मात्र अस्पताल जिस पर चारो और के क्षेत्रवासी स्वास्थ्य लाभ के लिए निर्भर है किंतु उसमे भी कोई भी चिकित्सक न होने से अपने प्राण त्यागने को मजबूर है। पूर्व में डॉ त्रिपाठी पदस्थ थे किंतु उन्होंने भी सेवा से त्याग पत्र दे दिया। शासन ने अस्पताल हेतू बिल्डिंग तो बना दी किंतु किसी भी डॉ की पदस्थापना कांटाफोड़ स्वास्थ्य केंद्र में आज तक नही की गई। नित्य प्रतिदिन अनेको व्यक्ति की मृत्यु वाहन दुर्घटना या अन्य कारणों से हो जाती है परंतु आज तक इस ओर न तो किसी जनप्रतिनिधि न किसी उच्च अधिकारी ने सुध तक नही ली आखिर कब तक इस प्रकार की जनहानि होती रहेगी या फिर शासन प्रशासन की बाते सिर्फ कहने की ही रहेगी। लोहारदा में पदस्थ डॉ कोतकर समय मिलने की स्थिति में मरीजो का उपचार तो करते है पर कब तक इस प्रकार की लापरवाही जनमानस के स्वास्थ्य के साथ स्वास्थ्य विभाग करता रहेगा।


जल्दी ही होगी पोस्टिंग


मैंने विभाग व सीएमएचओ को पत्र लिख दिया है जल्दी ही पोस्टिंग हो जाएगी


 डॉ विवेक अहिरवार 

बीएमओ कन्नौद