आचार्य विद्यासागरजी व अन्य संतों को ओवरटेक करने वाला चालक कार सहित पकड़ाया
------------------------------------
समाचार लाइव न्यूज
अनिल उपाध्याय
देवास ब्यूरो
संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर जी महाराज एवं संतों को ओवरटेक करने वाले कार चालक को पुलिस ने खातेगांव के वीर सावरकर मार्ग से कार सहित चालक को हिरासत में लेने में सफलता प्राप्त कर ली है खातेगांव पुलिस ने कार एवं उसके चालक को डबल चौकी पुलिस के हवाले किया जहां से जमानती अपराध होने से चालक को मुचलके पर रिहा किया गया
आचार्य विद्यासागर महाराज के काफिले के काफी करीब से गुजरने वाली कार को बीती देर रात खातेगांव पुलिस ने सावरकर मार्ग से जब्त कर ली चालक को पकड़कर पुलिस ने रात में ही डबलचौकी थाने पर भेज दिया।
डबलचौकी प्रभारी दीपक
मालवीय ने बताया कि जमानती
धारा में केस दर्ज होने से आरोपी
को जमानत पर छोड़ दिया गया है। पुलिस केअनुसार बुधवार दोपहर एक तेज रफ्तार था। इस मामले में श्रदानंद मार्ग
आचार्यश्री के काफिले को ईको स्पोर्ट्स कार आचार्यश्री के छावनी इंदौर निवासी राजीव जैन
ओवरटेक करने के बाद कार काफिले से काफी करीब से ने केस दर्ज कराया है। गाड़ी दीपक
चालक अपने रिश्तेदार के यहां गुजरी। अपना बचाव करते हुए शर्मा निवासी 143 जानकी नगर
खातेगांव पहुंचा था। यहां पर कार आचार्यश्री सहित चार मुनियों को एक्सटेंशन इंदौर के नाम पर दर्ज
घर के बाहर खड़ी हुई थी। इस पर तेजी से एक तरफ हटना पड़ा। कार है। शिकायतकर्ता कनाडिया रोड़ रात्रि गश्ती कर रहे एसआई के एल चालक ने उन्हें अपशब्द भी कहे। जैन मंदिर नवयुक मंडल के राठौर, जवान आनंद जाट, पवन हालांकि आचार्यश्री और संघ के अध्यक्ष सत्येंद्र जैन व अन्य के शर्मा और ओमप्रकाश गुर्जर ने किसी भी मुनि को चोट नहीं आई। मुताबिक आचार्यश्री खुडैल से कार को खड़ी देख नंबर मिलान इस घटना के बाद श्रद्धालुओं ने करणावत गांव के बीच विहार कर किया तो वही कार निकली। इसके डबल चौकी थाने पर कार चालक रहे थे। करणावत गांव से करीब
बाद वे कार सहित चालक को के खिलाफ केस दर्ज कराया। डेढ़ किमी पहले कार (एमपी 09
थाने लेकर पहुंचे। पुलिस ने बुधवार देर रात खातेगांव सीटी 8580) बेहद करीब से
आचार्य विद्यासागर महाराज कै सावरकर मार्ग से कार एमपी गुजरी। मुनि और भक्तों ने उन्हें
अपने संघ और 150 से ज्यादा 09 सीटी 8580 जप्त कर रात में ही पीछे खींच लिया नहीं तो
श्रद्धालुओं के साथ नेमावर की डबलचौकी पुलिस के सुपूर्द कर आचार्यश्री को टक्कर लग सकती
ओर विहार कर रहे हैं। इस दौरान दी। क्योंकि केस वहीं दर्ज हुआ थी।
0 टिप्पणियाँ