खातेगांव मे प्रशासन की मास्क नहीं लगाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई 721 रसीद काटकर 36800 का अर्थदंड वसूला


---------------------------------

           अनिल उपाध्याय

               देवास 

           9753414558

------------------------------

कोविड 19 को ध्यान मे रखते हुए शासन के निर्देश पर खातेगांव अनुभाग के अंतर्गत आने वाले खातेगांव एंव नेमावर कस्वे मे प्रशासन ने सख्ती से कार्रवाई करते हुए जिन व्यक्तियों ने मास्क नहीं लगा रखे थे उन पर अर्थदंड की कार्रवाई करते हुए चालान काटा गया वा हिदायत दी गई कि घर से निकलने पर मास्क जरूर लगाएं और बगैर काम के घर से ना निकले खुद भी सजग रहें और लोगों को भी सजगता सिखाएं एसडीएम संतोष तिवारी तहसीलदार सुश्री नाहिद अंजूम, थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती, नगर पंचायत सीएमओ अनिल जोशी , की अगुवाई में नगर के मुख्य मार्ग मुख्य बाजार में कार्रवाई करते हुए चालानी कार्रवाई करते हुए 721 चालान काटकर ₹36800 का अर्थदंड वसूला एसडीएम संतोष तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया शासन के निर्देशानुसार प्रतिदिन चालानी कार्रवाई कर लोगों में जागरूकता लाने के लिए जो लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं उन पर ₹50 के अर्थदंड की रसीद काटी जा रही है ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्रामों में भी पंचायत के द्वारा मुहिम चलाकर अर्थदंड वसूला जा रहा है थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती ने बताया लोगों में अवनेश लाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत चालानी कार्रवाई की जा रही है!

उधर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी टीना पवार के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रामक महामारी से बचाने के लिए ग्रामीणों को लगातार जागरूक किया जा रहा है इसी के तहत रविवार को

ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत पंचायतों द्वारा मास्क ना पहनने वाले 1312 व्यक्तियों का चालान काटा जा कर 14015 रुपए वसूल किए गए। उनके मुताबिक यह अभियान सतत जारी रहेगा प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लगातार अभियान चलाने के कारण जहां लोगों में जागरूकता रही है वही चालानी कार्रवाई के कारण लोगों में हड़कंप पर भी देखा जा रहा है