ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया मनोज चौधरी के समर्थन में किया रोड शौ 



___________________

देवास ब्यूरो चीफ आनंद ठाकुर

_________________________





देवास नेवरी उपचुनाव को लेकर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाटपिपलिया विधानसभा क्षेत्र 172 में होने वाले चुनाव को लेकर पूर्व विधायक मनोज चौधरी के समर्थन में किया रोड शो।

 ज्योतिराज सिंधिया ने कहा कि हमें भाई मनोज चौधरी को भारी बहु मतों से जीता कर विजय बनाना है ।।ll



ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोग हमें कहते है कि हम बिकाऊ हैं हम जनता से पूछते हैं कि हम कैसे बिकाऊ हैं।बिकाऊ तो वह कमलनाथ जी हैं जिन्होंने किसानों को 200000 का कर्ज माफी का कहकर चुनाव जीता बिकाऊ तो वह है जिन्होंने शिवराज सिंह जी चौहान की चलाई योजनाओं को बंद किया।

सिंधिया जी ने कहा कि मैं कांग्रेस में रहकर देश की जनता के लिए कुछ नहीं कर सकता मुझे मुझे किसी पद का लालच नहीं है मैं तो केवल अपने क्षेत्र का विकास चाहता हूं मैं यह नहीं कहता कि आप का वोट किसे दें मैं यह कहता हूं कि आप सच्चाई के साथ रहे।

 इसी बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिंधिया जी के रोड शो एवं सभा पंडाल के ऊपर बने पोस्टर को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से विवाद हुआ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सिंधिया जी के सभा पंडाल के ऊपर लगे कांग्रेस प्रत्याशी राजवीर सिंह बघेल के बैनर को पूरी तरह ढक दिया एवं उन्हीं के दूसरे बैनर जिसमें लिखा शुद्ध के साथ शुद्ध इसे लेकर विवाद हुआ इस बीच मनीष चौधरी अशोक पटेल एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हरिया तहसीलदार एवं हाटपिपलिया थाना टीआई को सूचित किया एवं कहा कि यह विवादित बातें ना करें नहीं तो विवाद बढ़ेगा।