जावर थाना पुलिस को मिली सफलता आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुवे अवैध शराब के अड्डो पर की कार्यवाही।


  गयो आरोपियों से कच्ची शराब बनाने के उपकरण सहित शराब भी की बरामद।

       कुल मशरूका 5100 सो का जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत की कार्यवाही


_______________

सीहोर आष्टा ब्यूरो

 चीफ संजय जोशी

______________


पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा अवैध मादक पदार्थ शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एसएस चौहान के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव एवं श्री मोहन सारवान SDOP ASHTA के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुये थाना जावर पुलिस ने आरोपी ज्ञानसिह पिता विक्रमसिह मोगिया उम्र 45 साल निवासी मोगियापुरा जावर के कब्जे से कच्ची महुए की भट्टी वाली शराब 15 लीटर कीमती 1500रू. शराब बनाने की सामग्री 

एक हांडी, एक बटलोई व एक घडा जिसकी मुह पर लोहे का सरिया बंधा है जो किमती करीबन 1200 रूपये के कुल कीमती 2700रू. की ,


एवं आरोपी करणसिह मोगिया पिता हिम्मतसिह मोगिया जाति मोगिया उम्र 60 साल निवासी मोगियापुरा जावर 

कच्ची महुए की भट्टी वाली शराब 14लीटर कीमती 1400रू., शराब बनाने के बर्तन एक एल्युमिनियम जैसी धातु की हांडी व एक स्टील जैसी धातु का घडा जो किमती करीबन 1000 रूपये के कुल कीमती 2400रू.की जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है ।